featured देश

जानें क्यों भारत की जेल में मेहमान बना पाकिस्तान जासूस?

pak spy जानें क्यों भारत की जेल में मेहमान बना पाकिस्तान जासूस?

भोपाल। जहां एक ओर जासूसी के आरोप में भारतीय नागरिक जाधव को पाकिस्तान ने फासी की सजा सुनाई है तो वहीं भोपाल जेल में कैद पाक जासूस अपने वतन वापस नहीं जाना चाहता है उसे ऐसा लगता है कि स्वदेश में उसकी हत्या कर दी जाएगी।

pak spy जानें क्यों भारत की जेल में मेहमान बना पाकिस्तान जासूस?

दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जेल में पाकिस्तान के तीन जासूस कैद है। जिसमें से एक जासूस को रिहा कर दिया गया है लेकिन डर की वजह से वो अभी भी मेहमान के तौर पर रह रहा है तो वहीं बाकी बचे दो भोपाल और ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद है।

10 महीनों से मेहमान बन कर रहा है

जेल में मेहमान बने इस कैदी का नाम साजिद मुनीर है। मुनीर को साल 2004 में आईएसआई के लिए भोपाल के आर्मी बेस की जासूसी करने के आरोप में 12 साल भोपाल जेल में रहा। जिसके बाद बीते साल 5 मई को रिहा किया गया था। हालांकि इस कैदी को पाक भेजने के कई कोशिशे की गई लेकिन पाक सरकार की तरफ से कोई भी पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला। मुनीर को रिहा किए हुए करीबन एक साल होने वाला है लेकिन जिला स्पेशल ब्रांच उसकी 10 महीनों से देखरेख कर रही है और उसके ऊपर होने वाले सभी खर्चों को उठा रही है।

पाक जेल की तरह नहीं किया गया बर्ताव

हालांकि बाकी बचे दो कैदियों की बात करें तो एक कैदी का नाम इमरान कुरैशी है जो कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाला है। इसे साल 2008 में जासूसी मामले में मंगलवारा क्षेत्र से पकड़ा गया। फिलहाल इसकी सजा पूरी हो चुकी है और उसे 2019 में रिहा किया जाएगा। जेल में रह रहे इस कैदी को डर था कि भारत की जेल में उसके हाल पाक जेल में रह रहे कैदियों की तरह ना किया जाए लेकिन वो यहां के बर्ताव से काफी खुश है।

भारत के खिलाफ फैली है झूठी अफवाह

वहीं तीसरे कैदी का नाम अब्बास अली खान है। ये पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। इसे भी जासूसी मामले में 2006 में पकड़ा गया था। जिसे कोर्ट ने आरोप साबित होने पर 14 साल की कैद की सजा सुनाई थी। अब्बास का कहना है कि वो अपने देश पाकिस्तान जाकर बताएगा कि भारत को लेकर जो नफरत फैलाई जाती है वो कितनी झूठी है।

Related posts

अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा हुई आरंभ, जानिए आज का क्या है डे प्लान

Neetu Rajbhar

2nd फेज इलेक्शन: तीन बजे तक कर्नाटक में 50 फीसदी तो बिहार में 45 फीसद पड़े वोट

bharatkhabar

यूपी के नए डीजीपी का ऐलान, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंड़ी

Shailendra Singh