लाहौर। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है और आए दिन घाटी में हो रही आतंकियों की घुसपैठ से इन दोनों देशों के बीच दूरियां काफी बढ़ती चली जा रही है। वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में भारतीय सीमा पार कर पाकिस्तान आए भारतीय को सुरक्षित उसके वतन भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस भारतीय शख्स का नाम श्याम बिहारी राम है जो गलती से बॉर्डर क्रास कर पाक की सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे पुखलियन सेक्टर के पास पकड़ लिया था। वहीं पाक के जारी बयान में कहा गया है कि मानवता के आधार पर पाक रेंजरों ने श्याम नाम के भारतीय को बीएसएफ के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एजेंसी ने इस भारतीय से काफी पूछताछ की और जब उन्हें इस बात की तसल्ली हो गई गई कि वो जासूस नहीं है तो उसे स्वदेश भेजने का फैसला लिया। हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है।