September 10, 2024 5:51 am
Breaking News featured देश

श्याम बिहारी के अनजान फैसले को पाक ने किया माफ, वापस भेजा स्वदेश

shyam bihari ram श्याम बिहारी के अनजान फैसले को पाक ने किया माफ, वापस भेजा स्वदेश

लाहौर। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है और आए दिन घाटी में हो रही आतंकियों की घुसपैठ से इन दोनों देशों के बीच दूरियां काफी बढ़ती चली जा रही है। वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में भारतीय सीमा पार कर पाकिस्तान आए भारतीय को सुरक्षित उसके वतन भेज दिया।

shyam bihari ram श्याम बिहारी के अनजान फैसले को पाक ने किया माफ, वापस भेजा स्वदेश

मिली जानकारी के अनुसार इस भारतीय शख्स का नाम श्याम बिहारी राम है जो गलती से बॉर्डर क्रास कर पाक की सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे पुखलियन सेक्टर के पास पकड़ लिया था। वहीं पाक के जारी बयान में कहा गया है कि मानवता के आधार पर पाक रेंजरों ने श्याम नाम के भारतीय को बीएसएफ के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एजेंसी ने इस भारतीय से काफी पूछताछ की और जब उन्हें इस बात की तसल्ली हो गई गई कि वो जासूस नहीं है तो उसे स्वदेश भेजने का फैसला लिया। हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है।

Related posts

1 फरवरी 2022 का राशिफल: अनावश्यक खर्चों से बचना है जरूरी, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

Manipur Violence News: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की घटना

Rahul

कर्जमाफी की मांग कर रहे तमिलनाडु के किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

Pradeep sharma