Breaking News खेल

पाकिस्तान : सरफराज ने मैच फिक्सिंग से किया इनकार, तो मिलने लगी मौत की धमकी

sarfraz khan पाकिस्तान : सरफराज ने मैच फिक्सिंग से किया इनकार, तो मिलने लगी मौत की धमकी

इस्लामाबाद। इसी साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को जीत दिलवाने वाले कप्तान सरफराज अदमद ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा कि उन्होंने दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश ठुकराते हुए मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारी को दे दी है। वहीं इस घटना के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक के अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। उनका मानना था कि बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध लगने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लग गई होगी। sarfraz khan पाकिस्तान : सरफराज ने मैच फिक्सिंग से किया इनकार, तो मिलने लगी मौत की धमकी

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सरफराज के लिए सभी के मन में बहुत इज्जत है, जिन्होंने बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपने सामने उदहारण पेश किया और खेलों में भ्रष्टाचार के प्रयासों पर रोक लगाई। वहीं दूसरी तरफ सरफराज ने कहा कि आईसीसी के नियमों के तहत खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन सरफराज को पेशकश मिली थी जिसने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी।  पाकिस्तानी कप्तान को पेशकश देने वाला व्यक्ति दुबई में रहता है और समझा जाता है कि वो खिलाड़ियों का परिचित है।

 गौरतलब है कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सरफराज को जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि उन्होंने इस धमकी के बाद पुलिस में प्राथमिकता दर्ज करवा दी है,जिसके बाद अब उन्हें चौबीसों घंटे सुरक्षा की दरकार है। सरफराज सटोरियों से पाकिस्तानी क्रिकेटरों और अधिकारियों के ताल्लुकात को लेकर आलोचना में मुखर रहे हैं।  उन्हें मैच और स्पाट फिक्सिंग मामलों में अदालत में मुकदमे भी दर्ज कराए हैं। वह अपने दावों को हालांकि कभी साबित नहीं कर सके, उन्हें इस्लामाबाद में पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा कि सटोरियों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने महिला विशेष पुलिस अधिकारी को घर के बाहर मारी गोली

bharatkhabar

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कसे तंज

Srishti vishwakarma

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन टीम इंडिया के नंबर-1 गेंदबाज, रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों के तीसरे स्थान पर

Rahul