featured दुनिया

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ की भौसों से कमाये इतने लाख रूपये

imran khan nawaz sharif पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ की भौसों से कमाये इतने लाख रूपये

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकारी खर्चो में कटौती करने में जुटे हैं। इस मुहिम में उनकी सरकार ने बीते गुरुवार को पीएम हाउस की आठ भैंसों की नीलामी की। इससे सरकारी खजाने में 23 लाख रुपये आए। प्रधानमंत्री रहते नवाज शरीफ इन भैंसों को पीएम हाउस में लाए थे।

imran khan nawaz sharif पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ की भौसों से कमाये इतने लाख रूपये

बता दें कि गत अगस्त में सत्ता संभालने वाले इमरान खान की सरकार भारी कर्ज और देनदारियों से जूझ रही है। इससे उबरने के प्रयास में इमरान प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही सरकारी खर्चो में कटौती करने में जुटे हुए हैं। इसी प्रयास के तहत उन्होंने आलीशान प्रधानमंत्री आवास में रहने की जगह तीन कमरों के फ्लैट में महज दो नौकरों और दो गाडि़यों के साथ रहने का फैसला किया था।

वहीं पाकिस्तानी डॉन अखबार के अनुसार, तीन भैंसों और पांच बछड़ों की नीलामी से सरकार को 23 लाख दो हजार रुपये प्राप्त हुए। इनमें से ज्यादातर भैंसों को तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के समर्थकों ने खरीदा। इनमें से एक भैंस को शरीफ के समर्थक कल्ब अली ने तीन लाख 85 हजार रुपये में खरीदा।

साथ ही अली ने कहा, ‘मैंने इस भैंस को नवाज शरीफ से लगाव की वजह से खरीदा है। इसके लिए तीन गुना ज्यादा रकम चुकाई। इस भैंस के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की कीमत लगाई गई थी।’ नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के एक कार्यकर्ता फखर वारिश ने दो बछड़ों को चार लाख 85 हजार रुपये में खरीदा। इमरान सरकार ने गत 17 सितंबर को पीएम हाउस की 61 लक्जरी गाडि़यों की नीलामी की थी। इससे करीब 20 करोड़ रुपये एकत्र हुए थे। सरकार इस्तेमाल नहीं हो रहे अपने चार हेलीकॉप्टरों की भी जल्द नीलामी करेगी।

Related posts

क्या अब बुराड़ी मामला सुलझ जाएगा ?

Breaking News

दो अलग-अलग वैक्सीन लगाने से बढ़ेगा इम्युनिटी लेवल, ICMR ने दिया जवाब

Saurabh

अयोध्या विवाद, मुस्लिम मान लें बात नहीं तो 2018 में लाएंगे कानूनः स्वामी

kumari ashu