Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान: हिंदु व्यापारी के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार, पैसे उधार लेने पर किया गंजा, मूंछ-भौहें भी मुंड़वाई

pakistan hindus पाकिस्तान: हिंदु व्यापारी के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार, पैसे उधार लेने पर किया गंजा, मूंछ-भौहें भी मुंड़वाई

पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक और मामला सिंध प्रांत के शिकारपुर का सामने आया है। जहां एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौंहें इसलिए मुंड़वां दी गई, क्योंकि उसने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे।

 

pakistan hindus पाकिस्तान: हिंदु व्यापारी के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार, पैसे उधार लेने पर किया गंजा, मूंछ-भौहें भी मुंड़वाई
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

पाकिस्तान के एक मानवाधिकार कार्यरता कपिल देव ने ट्वीट कर दावा किया है कि शिकारपुर पुलिस ने सूद पर पैसे उधार देनेवाले एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूछ और भौंहें मुंड़वां दीं।

 

मानवाधिकार कार्यकरता ने ट्वीट किया, ‘शिकारपुर पुलिस ने ग्राहकों को सूद पर पैसा देनेवाले हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल का सिर, मूछ और भौंहें मुंड़वा दी। बेशर्म पुलिसवालों ने ऐसा सिर्फ अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्य का अपमान करने के लिए किया। क्या यहां कानून का शासन है?’

 

 

बता दें कि पाकिस्तान में भेदभाव और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की वजह से लगातार हिंदू आबादी घटती जा रही है। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान समय में पाकिस्तान की कुल आबादी में 4 प्रतिशत हिंदू समाज है। पाकिस्तान की कुल आबादी 20 करोड़ है। हाल ही में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हिंसा के मामलों पर पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट भी चिंता व्यक्त कर चुका है।

Related posts

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 258 अभियुक्त गिरफ्तार

Rahul srivastava

दिल्ली से अयोध्या का सफर होगा आसान, रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन

Saurabh

भाजपा सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा – सुनील बंसल

Shailendra Singh