featured देश

पाकिस्तान सार्क की पहल को रोकने का प्रयास ना करेः एस जयशंकर

S jayshankar पाकिस्तान सार्क की पहल को रोकने का प्रयास ना करेः एस जयशंकर

नई दिल्ली। सार्क के हर पहल को लगातार पाकिस्तान की तरफ से रोकने पर भारत ने कड़ी चेतावनी दी है, भारत की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी आदतें सुधारे और सार्क के कार्यवाही में टांग ना अड़ाए। विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान जिस तरह से हर पहल पर नकारात्मक रुख पेश करता रहा है वह इस क्षेत्र के अन्य देशों को क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए बिम्सटेक जैसे संगठनों के विकल्प की ओर से मोड़ सकती है, यह बात थिंक टैंक को संबोधित करते हुए हुए कही गई।

s-jayshankar

 

आपको बता दें कि पाकिस्तान सार्क दशों का सदस्य होने के बावजूद लगातार सार्क के कार्यवाही में गतिरोध जताता रहा है। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि सार्क के अन्य देश पूरा सहयोग कर रहे हैं। भारत की तरफ से यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय सहयोग के कुछ मूलभूत किस्म के मानकों का पालन करना होता है।

 

Related posts

New Year 2024: पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी नए साल 2024 की शुभकामनाएं

Rahul

नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शनः ममता बोली, सरकार ने गरीबों की कमर तोड़ दी

Rahul srivastava

भारतीय के हत्या मामले में दोषी एडम को कोर्ट ने दी 78 साल की सजा

lucknow bureua