featured दुनिया देश

पाकिस्तानः नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार किया भावी पीएम इमरान खान का न्योता

सिद्धू और इमरान खान पाकिस्तानः नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार किया भावी पीएम इमरान खान का न्योता

गौरतलब है कि पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने भारत की चार हस्तियों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जो अब वहां के वजीरे आजम होंगे,का न्योता स्वीकार कर लिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने कहा कि वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

 

सिद्धू और इमरान खान पाकिस्तानः नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार किया भावी पीएम इमरान खान का न्योता
नवजोत सिंह सिद्धूऔर इमरान खान

इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के वजीरे आजम की शपथ ग्रहण करेंगे

मालूम हो कि इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के वजीरे आजम की शपथ ग्रहण करेंगे। इसकी घोषणा सोमवार को ‘’पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ’’ पार्टी  के नेताओं ने की ।बता दें कि इमरान खान की नेतृत्व वाली ‘पीटीआई’ 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निम्न ‘सदन नेशनल असेंबली’ के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी है।

सहयोगी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है

अब वह सहयोगी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी ने भारत से बॉलीवुड स्टार आमिर खान और क्रिकेटर कपिल देव और सुनील गावस्कर को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित किया है।

आमिर खान को भी इमरान ने इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है

बता दें कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव और सुनील गवास्कर के अलावा बॉलीवुड से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इमरान ने इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है। इमरान का न्योता पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने तुरन्त स्वीकार कर लिया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से मुलाकात

सिद्धू ने एक बयान में कहा कि यह एक सम्मान है। और निमंत्रण को वह स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है।खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं। और लोगों को जोड़ते हैं। वहीं कपिल देव और आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ‘पीटीआई’ 25 जुलाई के आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर आई है।मिली जानकारी के मुतबिक इमरान वजीरे आजम की शपथ डी-चौक या परेड ग्राउंड जैसी खुली जगह में ना लेकर राष्ट्रपति भवन में लेंगे। माना जान रहा है कि इमरान 11 अगस्त को शपथ लेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य – धामी

Nitin Gupta

सीबीएसई परीक्षाः 9 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

Rahul srivastava

‘क्वांटिको’ शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ ये

mohini kushwaha