Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान: मंत्री ने पहले मारी पत्नी को गोली, बाद में कर ली आत्महत्या

Pak Minister Mir पाकिस्तान: मंत्री ने पहले मारी पत्नी को गोली, बाद में कर ली आत्महत्या

कराची। पाकिस्तान के वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मीर हजार खान बिजरानी और उनकी पत्नी का शव कराची में अत्याधिक सुरक्षा वाले उनके आवास में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बिजरानी सिंध प्रांत के योजना एवं विकास मंत्री थे। 71 वर्षिय बिजरानी और उनकी पत्नी फारिहा रज्जाक के शव गुरुवार को उनके आवास के बेडरूम में मिले। बता दें कि मंत्री की पत्नी फारिहा पेश से पत्रकार थीं। बिजरानी के परिवार और उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला है कि दोनों को गोली लगी हुई है। Pak Minister Mir पाकिस्तान: मंत्री ने पहले मारी पत्नी को गोली, बाद में कर ली आत्महत्या

इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि पहले बिजरानी ने अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर बाद में खुद को।  दंपती की मौत की खबर मिलते ही सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह, गृह मंत्री सोहेल अनवर सियाल समेत पीपीपी के कई वरिष्ठ नेता दिवंगत मंत्री के आवास पर पहुंचे। बिजरानी प्रांत के साथ केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे थे। वह 1990 से 1993 और 1997 से 2013 तक पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के सदस्य रहे। 2013 में वह सिंध विधानसभा के सदस्य चुने गए। बिजरानी सिंध प्रांत के शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल चुके थे।

 

Related posts

आजकल तेज प्रताप यादव का ट्विटर है खामोश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गिरफ्तार

Samar Khan

लेफ्टिनेंट कमाण्डर वर्तिका जोशी एवं टीम को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित

piyush shukla