Breaking News दुनिया

पाकिस्तान चीन की मदद से बना रहा परमाणु ऊर्जा संयंत्र

china and pakistan पाकिस्तान चीन की मदद से बना रहा परमाणु ऊर्जा संयंत्र

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए चीन से मदद मांगी है। पाकिस्तान अपनी इस क्षमता को 2030 तक 8 हजार 800 मैगावॉट करने की फिराक में है, जिसके लिए उसने चीन की मदद मांगी है। इस योजना के तहत चीन पाकिस्तान में 3 से 4 बड़े परमाणु संयंत्र लगाएगा। पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन मोहम्मद नईम ने खुद इस  बात की पुष्टी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास फिलहाल 5 छोटे संयंत्र हैं जो काम कर रहे हैं और इनकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1300 मेगावॉट है।

china and pakistan पाकिस्तान चीन की मदद से बना रहा परमाणु ऊर्जा संयंत्र

अबु धाबी में हो रहे परमाणु सम्मेलन से इतर नईम ने कहा कि हम इस साल के खत्म होने से पहले कॉन्ट्रैक्ट दे देंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि संयंत्र लगाने के लिए कितनी चीनी कंपनियों ने आवेदन किया है और कितनी गैर चीनी कंपनियों ने आवेदन किया है।  इन संयंत्रों में से आखिरी पंजाब प्रांत का चश्मा प्लांट है, जिसे चाइना नैशनल न्यूक्लियर कॉर्प   ने बनाया है। इस संयंत्र ने इसी साल सितंबर से काम करना शुरू किया है। पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर 2 चाइनीज हुआलॉन्ग वन संयंत्र भी बनाए जा रहे हैं। इन दोनों की बिजली उत्पादन क्षमता 2200 मेगावॉट होगी।

परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन मोहम्मद नईम ने बताया कि इन दोनों रिऐक्टर्स का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। एक संयंत्र का 60 फीसदी और दूसरे का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दोनों संयंत्र 2020 और 2021 से काम करने लगेंगे। पाकिस्तान अब अपने आठवें परमाणु संयंत्र का कॉन्ट्रैक्ट देने की भी तैयारी कर रहा है, जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 1100 मैगावॉट होगी। इसके पूरा होने पर इस्लामाबाद की परमाणु बिजली उत्पादन क्षमता 5 हजार मैगावॉट पहुंच जाएगी।

Related posts

मोदी के खिलाफ गठबंधन की तैयारी कर रहा विपक्ष, एनडीए को बताया डूबता जहाज

lucknow bureua

रोमानिया में आंधी-तूफान और बाढ ने बरपाया कहर, अब तक तीन लोगों की हुई मौत

rituraj

एक्टर धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में किया ट्वीट, सरकार से की ये अपील

Shagun Kochhar