featured दुनिया देश राज्य

आतंक की सांप सीढ़ी: आतंकियों को सीमा पार कराने की हाफिज सईद की नई साजिश

02 39 आतंक की सांप सीढ़ी: आतंकियों को सीमा पार कराने की हाफिज सईद की नई साजिश

श्रीनगर। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में बीते शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से होने वाली एक घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीते शुक्रवार को रात के अंधेरे में 4-5 आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने इन्हें रोक दिया। कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ के बाद आतंकी भाग गए लेकिन अपने पीछे गोला, बारूद, खाने पीने का सामान और दो फोल्डिंग सीढ़ी छोड़ गए हैं। ये सीढ़ी बहुत ही हैरान कर देने वाली है। बता दें की पहली बार मुठभेड़ में घुसपैठ के लिए इस तरह की सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया है।

02 39 आतंक की सांप सीढ़ी: आतंकियों को सीमा पार कराने की हाफिज सईद की नई साजिश

हल्के एलुमिनियम की बनी है सीढ़ी

वहीं ये सीढ़ी हल्के एलुमिनियम की बनी हुई है। जिसका वजन 2 किलो से ज्यादा नहीं है। फोल्ड करने के बाद ये सीढी 4 फूट की हो जाती है लेकिन जब इसे इस्तेमाल करने के लिए खोला जाता है तो इसकी ऊंचाई 20 फिट हो जाती है। जिसकी मदद से आतंकी आसानी से सरहद पर लगी कटीले तारों को पार कर जाते हैं। आम तौर पर इन तारों की ऊंचाई 10 से 15 फीट होती है। आतंकियों के पास से दो सीढ़ी बरामद हुई है। दरअसल दो सीढी इस लिए ताकी एक से आंतकी चढ़ से और दूसरी से उतर सके। आतंकियों ने सीमा पर लगी कटीली तारों को पार करने का ये नया तरीका निकाला है। पहली बार आतंकियों के पास इस तरह की सीढी मिली है।

बता दें कि इस सीढ़ी के तार मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद से जुड़े हैं इस बात का खुलासा कश्मीर में आए आतंकी ने अपने कबूलनामे किया उस आतंकी ने इस सांप-सीढ़ी के खेल को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। उसका कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान इस सीढ़ी से एक बार हाफिज सईद और दूसरी बार जकीउर रहमान लखवी दोनों एक-दो बार सीमा पार करने आए थे। जकीउर रहमान लखवी ने डटे रहने के बारे में सिखाया और कहा कि हमे जिहाद करना है और डटे रहना है। बता दें कि इस आतंकी को 6 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने पकड़ा था। मुठभेड़ के दौरान आतंकी घायल हो गया था। आतंक के इस खेल को सांप सीढ़ी का खेल कहा जा रहा है। जिसे मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद ने रचा।

Related posts

करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए सुषमा ने लगाई सिद्घू को फटकार

Rani Naqvi

Kisan Mahapanchayat: आज जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत, दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात

Rahul

प्रयागराज: कुएं में गिरा जहरीला कोबरा सांप, फिर आया अंकित टार्जन…

Shailendra Singh