featured दुनिया देश

कुलभूषण की पत्नी को लेकर पाकिस्तान को भारत के जवाब का इंतजार

kulbhushan jadhav

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी को उससे मिलने देने के प्रस्ताव समेत कश्मीर, सियाचिन और अन्य लंबित मुद्दों पर पाकिस्तान को भारत से जवाब का इंतजार है। यह जानकारी बीते शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने संवाददाताओं से कहा कि कुलभूषण को उसकी पत्नी से मिलने देने के हमारे प्रस्ताव पर हम भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। विदित हो गत सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय उच्चयोग को कहा था कि वह मानवता के आधार पर कुलभूषण को उसकी पत्नी से मिलने की इजाजत देने को तैयार है।

kulbhushan jadhav
kulbhushan jadhav

बता दें कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इस साल अप्रैल में आतंकवाद और जासूसी जैसे आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि मई महीने में ‘इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस’ (आईसीजे) ने भारत की अपील पर सुनवाई करते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी। फैजल ने भारत के क्रूज मिसाइल परीक्षण पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण से पहले पाकिस्तान को सूचित किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षण क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं।

Related posts

कांग्रेस की इस नेता से राहुल गांधी करेंगे शादी! पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का सच

rituraj

उत्तर प्रदेश में पुलिस की गाड़ी भी फंसती है, जानिए कैसे

sushil kumar

रामपुर हादसे का सच आया सामने, जानिए क्या है हादसे की असली वजह

Pradeep sharma