featured देश

जम्मू-कश्मीरः पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर-ए-तैय्यबा के नावीद जट्ट का हाथ

रदहीलोतगेू जम्मू-कश्मीरः पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर-ए-तैय्यबा के नावीद जट्ट का हाथ

कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।  हत्या को लेकर शुरू पाकिस्तान के हाथ होने की शक की जाती रही है, जो सच निकली।आपको बता दें कि शुजात बुखारी के हत्यारों की पहचान होने पर एक हत्यारा नाम, नावीद जट्ट है। जिसके तार खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े हैं।

 

रदहीलोतगेू जम्मू-कश्मीरः पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर-ए-तैय्यबा के नावीद जट्ट का हाथ

मुताबिक बुखारी की हत्या में शामिल नावीद जट्ट पाकिस्तानी है

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बुखारी की हत्या में शामिल नावीद जट्ट पाकिस्तानी है। इसके अलावा बाकी दो हमलावर कश्मीर के रहने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुजात बुखारी हत्याकांड केस की गुत्थी सुलझ चुकी है। अधिकारी के मुताबिक सभी हत्यारों की पहचान भी कर ली है।

26 लोकसभा सीटों का टारगेट लेकर शाह दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल

छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला था

गौरतलब है कि वह इस साल छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला था।मिली खबर के अनुसार शुजात बुखारी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। बता दें कि हत्या के पहले उनकी की गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके हत्या की पूरी साजिश का खुलासा करेगी।

बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था

पहले पुलिस ने एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था। जो बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक वह नशेड़ी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने एक ब्लॉगर की भी पहचान की है। जिसने बुखारी के खिलाफ पोस्ट डाले थे। जानकारी के अनुसार यह ब्लॉगर एक कश्मीरी है।फिलहाल पाकिस्तान में है और वहां से ब्लॉग चला रहा है।

श्रीनगर में शुजात बुखारी और उनके सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या हुई थी

आपको बता दें कि 14 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुजात बुखारी और उनके सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या हुई थी। जब वो प्रेस कॉलोनी स्थ‍ित अपने दफ्तर से एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी।

Related posts

कोरोना में हो गए है बेरोजगार, फिर भी IT Return भरना है जरुरी

Pritu Raj

प्रयागराज: दलित परिवार की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

दिल्ली लाल किले पर हुई हिंसा में एक और गिरफ्तारी , द्वीपसिध्दू के बाद अब इक़बाल सिंह भी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

Aman Sharma