Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान एयरलाइंस का चितराला से इस्लामाबाद जा रहा विमान क्रैश

PIA पाकिस्तान एयरलाइंस का चितराला से इस्लामाबाद जा रहा विमान क्रैश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एबटाबाद से एक यात्री विमान के क्रैश हो जाने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि विमान में 45 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे। यात्री विमान चितराला से इस्लामाबाद की ओर जा रहा था, दिन के करीब साढ़े चार बजे विमान संख्या पीके 661 एबटाबाद के पास क्रैश हो गया। पाकिस्तान एयरलाइंस के इस विमान में 4-5 चालक दल के सदस्य मौजूद थे, बताया जा रहा है कि विमान का कंट्रोल रुम से संपर्क भी टूट गया है।

pia

अभी तक के प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक विमान के बांये इंजन में कुछ खराबी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। चितराला से करीब सवा तीन बजे इस्लामाबाद के लिए विमान ने उड़ान भरी लेकिन अचानक से विमान में कुछ तकनीकि खराबी आई जिससे कंट्रोल रुम से संपर्क टूट गया और विमान के बारे में खबरें नहीं मिल पाई। एबटाबाद के पास धुंआ उठने की खबरें मिलने के बाद से लगातार पाकिस्तानी फोर्स विमान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक हादसा क्यों हुआ और कितने लोग मारे गए हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

समाचार पत्र ने वैश्विक विमानन प्रहरी एविएशन हेराल्ड के हवाले से कहा कि विमान एबटाबाद के निकट इंजन में दिक्कत की वजह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।  खैबर पख्तूनवा के एक पुलिस अधिकारी लायक शाह ने कहा कि विमान प्रांत के हवेलियन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सेना की मीडिया शाखा, इंटर सिर्विसिस पब्लिक रिलेशन ने कहा कि सैनिकों और सेना के हेलीकॉप्टर को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। विमान ने चितराल से अपराह्न् 3.30 बजे उड़ान भरी, और उसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.40 बजे उतरना था। लेकिन यह शाम 4.30 बजे राडार से गायब हो गया।

पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने इससे पहले कहा कि विमान गायब हो गया है और उसका पता लगाने का प्रयास जारी है। गिलानी ने कहा, “हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पीआईए के एटीआर-42 विमान, जिसका संचालन पीके-661 के रूप में होता है, और उसमें 40 यात्री सवार थे, का संपर्क चितराल से इस्लामाबाद जाते समय नियंत्रण टॉवर से टूट गया है। उन्होंने कहा, “सभी संसाधनों से विमान के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है।”

Related posts

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

Aditya Mishra

केंद्र ने दिल्ली का बजट रोककर दिखाई गुंडागर्दी – अरविंद केजरीवाल

Rahul

अमित शाह और नीतीश की हुई मुलाकात, सम्मानजनक सीटों का मिला भरोसा

mahesh yadav