featured देश राज्य

आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता: राजनाथ सिंह

rajnath singh आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ाई को अमेरिका की मदद ली जा सकती है तो आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता। हम मदद करेंगे भी, लेकिन पाकिस्तान को भरोसा दिलाना होगा कि वो अपनी जमीन पर आतंकियों को पनपने नहीं देगा। बीते रविवार को जीएलए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वो आतंकियों के खिलाफ लड़ाई शुरू करेगा। अगर वो अपने यहां आतंकियों से लड़ नहीं पा रहा है। तो भारत से मदद मांगे। हम मदद देने को तैयार हैं। भारतीय सेना पाक में घुसकर आतंकियों का सफाया भी कर देगी।

rajnath singh आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता: राजनाथ सिंह

 

बता दें कि उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान तालिबानों से नहीं लड़ पाया तो उसने अमेरिका की मदद मांगी थी। अमेरिका ने मदद भी की। काफी हद तक तालिबानों को सफाया हो रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का माहौल फिलहाल है नहीं। बातचीत तभी हो सकती है जब पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। दिल्ली में हुई धर्मसभा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर किसी को आपत्ति होनी भी नहीं चाहिए। लोग अपनी बात रख रहे हैं। चुनावों के सवाल पर कहा कि भाजपा की कोशिश रही कि अधिक से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकार बने। 11 दिसंबर को आने वाले नतीजे स्थिति को साफ कर देंगे।

Related posts

Rajasthan Election 2023: 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रमों का शेड्यूल

Rahul

पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुर में CAA के खिलाफ विपक्ष के आंदोलन को लेकर जमकर बोला हमला 

Rani Naqvi

नोटबंदी: येचुरी ने फ्रांस की महारानी से की मोदी की तुलना

bharatkhabar