featured दुनिया

पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

PAK ARMY पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ ने बुधवार को भारत के साथ लगने वाली सीमा के निकट चल रहे युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया। ‘जियो टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत के बहावलपुर के खरपुर तमीवाली में चल रहे युद्धाभ्यास का लक्ष्य पाकिस्तानी सेना की संचालन तैयारी को परखना है। युद्धाभ्यास के दौरान टैंक, लड़ाकू विमान, तोपखाना और अन्य भारी हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे।

pak-army

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा था कि नियंत्रण रेखा के पार भारत की ओर से होने वाली ‘अकारण’ गोलीबारी क्षेत्रीय शांति के लिए एक खतरा है। इससे दो दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर भारत की गोलीबारी में उसके सात सैनिक मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री नवाज ने जोर देकर कहा था कि पाकिस्तान अपनी तरफ से ‘हर संभव संयम’ दिखा रहा है, जिसे भारत को कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी सेना किसी भी हमले का माकूल जवाब देने को तैयार है।”

Related posts

हिसार में रैली कर फंसे केजरीवाल, पैसों का लालच देकर जुटाई गई भीड़

lucknow bureua

CM Dhami व Kishore Upadhyay ने JP नड्डा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Rahul

संपत्ति विवाद के कारण महिला ने ली जेठ, सास-ससुर की जान, राजस्थान में जलाए शव

Pradeep sharma