featured देश

उरी में भारत का करारा जबाब, 10 आतंकियों को किया ढेर

pak उरी में भारत का करारा जबाब, 10 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। उरी हमला हुए अभी दो ही दिन बीते थ कि मंगलवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए इसी सेक्टर में सीमापार से गोली बारी शुरु कर दी। इस बार भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जबाब देते हुए 10 आतंकियों को मार गिराया। बताया जाता है कि करीब 15 आतंकवादी सीजफायर उल्लंघन के दौरान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से छोटे और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की है। हालांकि भारतीय चौकियों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। भारतीय सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की।

pak

मिल रही जानकारी के अनुसार घुसपैठ में गलतियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि श्रीनगर पहुंच गए हैं। वें गृह सचिव गवर्नर एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, और सुरक्षा तंत्र के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे।

गौरतलब है कि भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर भी अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर विएना से भारत लौट आए रहे हैं इस दौरे पर उन्हे 28 सितंबर तक रहना था। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में हो रही अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए उन्हें वापस बुलाया गया है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले रविवार को कुछ आतंकियो ने उरी में घुसपैठ करते हुए सेना कैंप में गोलीबारी कर दी थी जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे, इसके बाद सोमवार रात जम्मू के कुपवाड़ा में भी आतंकी हमला हुआ और आज फिर आतंकियों ने एक बार सीजफायर का उल्लंघन का सीमा में घुसने का प्रयास किया। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के दरमियान 2003 में एक समझौता हुआ था जिसे तोड़ते हुए आज पाकिस्तान से आतंकियों ने घुसने की कोशिश की।

Related posts

उत्तर प्रदेश के औरेया में दो ट्रकों के भिड़ने से हदसा, 24 मजदूरों की मौत

Rani Naqvi

लखनऊ: नगर निगम में शामिल हुए 88 गांवों में बढ़ेगी विकास की गति, उठाए गए कदम

Shailendra Singh

जन्मदिन स्पेशल: जाने कूली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ की पसली लोड़ने वाले शख्स का क्या हुआ था हाल

Rani Naqvi