Breaking News featured देश

राजनाथ ने कहा : फ्रीडम फाइटर-आतंकियों के बीच का फर्क भूला पाक

Rajnath Singh said the army and security forces able to confront militants राजनाथ ने कहा : फ्रीडम फाइटर-आतंकियों के बीच का फर्क भूला पाक

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रीजनल एडीटर्स कॉन्फ्रेंस की मीटिंग के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस समय 10 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो कि काफी तेजी की ओर बढ़ रहा है।अगर ऐसा ही रहा तो भारत जल्द ही तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो फ्रीडम फाइटर और आतंकवादियों के बीच का फर्क नहीं समझते हैं। पाकिस्तान का रवैया आतंकवाद के प्रति बहुत लचीला है , लेकिन मैं बताना चाहता हूँ की जो सर्प को पालता है वो एक दिन उसको जरूर काटता है ।

rajnath-singh-said-the-army-and-security-forces-able-to-confront-militants

राजनाथ ने कहा कि 2018 तक भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया जायेगा। नेपाल और भूटान की की सीमा पर शांति है लेकिन बांग्लादेश, भूटान और म्यांमार की सीमाओं पर ड्रग्स और जाली नोटो की बड़ी चुनौती है इसके बावजूद हमारे संबंध इन देशों के साथ मजबूत हैं। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद हमने सुरक्षा पोस्ट और अधिक मजबूत किया है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मुहिम तेज कर दी है जिसके चलते एक ओर रविवार को गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पाकिस्तान की आतंक का अड्डा बताया तो वहीं आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की।

 

Related posts

जेल के बैरक नम्बर 15 में बड़ी मुश्किल से बीती पूर्व वित्त मंत्री की रात, कतार में लगकर रोज लेना होगा खाना

Trinath Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

Rahul

कांग्रेस के इस नेता ने योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- दूसरे राज्य भी फॉलों करें यूपी मॉडल

Shailendra Singh