देश दुनिया

पाक की वेबसाइट से मिली भारत को 15 अगस्त की बधाई

pakistan, government, website hack, hacker, post, indian, national anthem

नई दिल्ली। भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव को अगर देखा जाए तो भारत और पाक के बीच जरूरत से ज्यादा जहर भरा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान न चाहते हुए भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दे रहा है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई वो भी हमारा राष्ट्रगान( भारतीय राष्ट्रगान) गाकर। कुछ देर के लिए ही सही पाकिस्तान ने भारत से पहले ही भारत का आजादी दिवस मना लिया है।

 pakistan, government, website hack, hacker, post, indian, national anthem

pakistan government

बता दें कि पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट ने 15 अगस्त की बधाइयां दी हैं। इस बधाई संदेश को ज्यादा पेचीदा न बनाते हुए हम आपको बता दें कि पूरा मामला हैकिंग का है। किसी अज्ञात हैकर ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट हैक कर 15 अगस्त की बधाई पोस्ट की है। इस पोस्ट के खुलते ही बैकग्राउंड में भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी साफ सुनी जा सकती है। पीटीआई के मुताबिक, हैकर ने पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय राष्ट्रीय गान और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट की हैं। पाक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: www.pakistan.gov.pk कुछ समय के लिए हैक हुई थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसे ठीक कर दिया गया था।

साथ ही पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर 15 अगस्त के बधाई संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर इसे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। पाक सरकार की वेबसाइट हैक होने के बाद यह भी सामने आ गया है कि ये देश साइबर हमले से लड़ने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है।

Related posts

कैमरन की विदाई से पहले सांसदों ने खड़ा होकर सराहा

bharatkhabar

Delhi: एम्स और लोक नायक अस्पताल में ओपीडी बंद, अब सिर्फ इन मरीजों का होगा इलाज

Shailendra Singh

जानें राजीव गांधी की उस दिलेरी का राज जिसके बल पर भारत को बनाया था सोने की चिड़िया

bharatkhabar