दुनिया

अभी और तीन महीने हाफिज सईद को रहना होगा नजरबंद

hafiz saeed अभी और तीन महीने हाफिज सईद को रहना होगा नजरबंद

इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आने वाले कुछ और महीने घर में नजरबंद रहना होगा। ये सीमा पहले 90 दिन थी जिसमें अब 90 दिन और जोड़ दिए गए है। ये सीमा रविवार (30-4-17) को समाप्त हो रही थी।

hafiz saeed अभी और तीन महीने हाफिज सईद को रहना होगा नजरबंद

इस बात की जानकारी पंजाब सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रांत की सरकार ने देश के आतंकवाद निरोधी कानून के तहत हाफिज सईद और उसके चार सहयोगियों की नजरबंदी की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। हाफिज के अलावा उसके चार सहयोगी प्रोफेसर जफर इकबाल, अब्दुल रहमान अबीद, काजी कासिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद है।

बीते सप्ताह ही पाकिस्तान ने दबी जुबान से मान लिया था कि हाफिज आतंकी है। पाक के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाई कोर्ट में हलफनामा देकर ये बात स्वीकार की थी कि हाफिज आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। वहीं हाफिज ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि उसे कई महीनों से गैर कानूनी ढंग से हिरासत में रखा जा रहा है।

Shipra अभी और तीन महीने हाफिज सईद को रहना होगा नजरबंद (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

भारत- जर्मनी ने अनेक समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए

Rani Naqvi

एक और पाकिस्तानी महिला को मेडिकल वीजा देंगी सुषमा स्वराज

Rani Naqvi

भारत की आजादी में आजाद हिंद फौज की भूमिका

Pradeep sharma