featured दुनिया देश

पाक ने की सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद की मुलाकात की पुष्टि

sushma swaraj

नई दिल्ली। पाकिस्तान का कहना है बीते शनिवार को पाक के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की लेकिन पाक ने मीडिया की इन खबरों को कयासबाजी बताया और कहा कि दोनों ने कुलभूषण जाधव के मामले के मुद्दे पर चर्चा की है। दरअसल मीडिया ने दावा किया था कि सुषमा स्वराज ने सोहैल महमूद से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए कुलभूषण जाधव के खिलाफ सभी मामलों को खत्म किया जाए और उन्हें वापस भेजा जाए, जिसके बाद विदेश कार्यालय ने बयान जारी किया।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में 46 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों के कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप में सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत द्वारा की गई अपील पर अतंरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी। बीते शनिवार को पाक विदेश कार्यलय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने पुष्टि की थी कि सोहैल महमूद ने 17 अक्टूबर को सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।

लेकिन उनका कहना है कि वो मुलाकात नियमित बैठक का हिस्सा थी। हाल ही में सोहैल महमूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त बने हैं। नफीस जकारिया का कहना है कि वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा पर चर्चा हुई, लेकिन किसी विशिष्ट मामले पर चर्चा नहीं हुई। इसलिए भारतीय मीडिया में आ रही खबरें कयासबाजी हैं। उनका कहना है कि यह बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई है।

Related posts

आजमगढ़ः मंगतेर से मिलने पहुंची युवती की धारदार हथियार से हत्या, फरार हुआ युवक

Shailendra Singh

रूस का तेल उत्पादन 25 वर्षों के उच्चतम स्तर पर

bharatkhabar

चीनी कंपनी वीवो पर हुआ केस दर्ज, साढ़े 13 हजार मोबाइल में चल रहा एक ही IMEI नंबर..

Mamta Gautam