दुनिया भारत खबर विशेष वायरल

पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर का बयान: दिवालिया होने के कगार है देश

Pakistan Devaliyapan asad umar पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर का बयान: दिवालिया होने के कगार है देश

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद उमर ने कहा है कि पाकिस्तान का मूल्य ऋण इतनी खतरनाक ऊंचाई पर पहुंच चुका है कि देश दिवालिया होने के कगार के निकट आ गया है। सोशल मीडिया के साथ देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में सवाल जवाब के विशेष सत्र में उमर ने बुधवार को कहा, ‘‘आप इतने भारी ऋण के बोझ के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जा रहे हैं। हमें भारी अंतर को पाटना है।‘’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर पीएमएलएन समय के नंबर को देखें तो महंगाई दहाई अंक में थी, हम शुक्रगुजार हैं कि अभी यह उस स्तर को नहीं छू पाई है।’’जियो न्यूज के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की भांति महंगाई अभी दहाई अंक नहीं छू पाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले देखें तो महंगाई ने समाज के हर तबके को समान रूप से प्रभावित किया। यह सही है कि महंगाई ने गरीबों पर अधिक असर डाला, हमारे शासन में यह स्थिति भिन्न है, उच्च आय वर्ग की तुलना में गरीब पर महंगाई का अपेक्षाकृत कम प्रभाव हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं मेरी सारी नीतियां इशाक डार की तरह ही हैं, इशाक डार का कहना है कि मैंने अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार निर्यात नहीं बढ़ा। डॉलर मजबूत हुआ पहले की आर्थिक नीतियों की वजह से और इस कारण एक देश के नाते हमें इतना अधिक नुकसान हुआ। यह मांग और आपूर्ति का मूल्य है।’’

Related posts

पेट्रोल ,डीज़ल और रसोई गैस सिलेंडर की फिर बढ़ी कीमते ,बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस का प्रदर्शन

Aman Sharma

केएमएस-2019 के दौरान 163- लाख मीट्रिक टन धान की खरीद: खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री

Trinath Mishra

लंबी उंगली वाले आदमियों को ही क्यों नहीं होता कोरोना?

Mamta Gautam