देश

पाकिस्तान के लाहौर में सब्जी मार्केट में बम धमाके से 20 लोगों की मौत

pakistan, explosion, heard, lahore, ferozepur, road

लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर के आरफा करीम टॉवर के पास सब्जी मार्केट में हुए बम ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है। बचाव और राहत दल की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं। हालांकि बम ब्लास्ट के आतंकी घटना से संबंधित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। डीआईजी ने कहा कि ब्लास्ट के जरिए मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

pakistan, explosion, heard, lahore, ferozepur, road
pakistan

वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एसपी इमरान खाने के हवाले से खबर दी है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें 6 पुलिस वाले भी हैं। इलाका पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के कार्यालय से बेहद नजदीक है। बम विस्फोट में एक मोटर साइकिल सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक ब्लास्ट के समय लाहौर डेवलपमेंट अथॉरिटी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही थी।

Related posts

कुमार विश्वास ने पाक पीएम का उड़ाया मजाक, बोले- ‘हे नंगेश! कश्मीर मांगना छोड़ो, एक जोड़ी कपड़े मांगो’

rituraj

कथक क्वीन को गूगल ने दिया सम्मान, डूडल बनाकर भारतीय संस्कृति का बढ़ाया मान

Breaking News

एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

Breaking News