featured देश

पाकिस्तान दोपहर भोजन के लिए नहीं गया था: राजनाथ

Rajnath पाकिस्तान दोपहर भोजन के लिए नहीं गया था: राजनाथ

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया और उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष की ओर से दक्षेस के मंत्रियों के लिए आयोजित दोपहर के भोजन में हिस्सा नहीं लिया। राजनाथ ने राज्यसभा को बताया, “यह सच है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने सभी को दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन इसके बाद वह अपनी कार में चले गए। मैं भी चला गया। मुझे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मैं वहां भोज के लिए नहीं गया था।”

राजनाथ ने पाकिस्तान में आयोजित दो दिवसीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के गृह मंत्रियों की बैठक से लौटने के अगले दिन संसद में कहा कि उनके साथ यात्रा पर गई मीडिया को उस वक्त अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई, जब वह आतंकवाद पर अपनी बात रख रहे थे।

उन्होंने कहा, “लेकिन जहां तक मेरे भाषण को ‘ब्लैक आउट’ (कवरेज की अनुमति नहीं देने) करने की बात है, मैं पिछले ऐसे अवसरों के प्रोटोकॉल मानदंडों से अवगत नहीं हूं। इस पर विदेश मंत्रालय से बात करनी होगी।”

उन्होंने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे कि पाकिस्तान द्वारा उनके भाषण के कवरेज की अनुमति नहीं देना सही था या गलत। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ऐसा पूर्व में भी हुआ था या नहीं। मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता।”

Related posts

आधी रात को इस महिला से मिलने जाते थे भय्यूजी महाराज, सताता था ये डर

mohini kushwaha

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने जीते 3 स्वर्ण

Nitin Gupta

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों, ‘ऐसा हिंदुस्तान चाहिए जहां गरीबों का इलाज हो’

Pradeep sharma