दुनिया featured देश

जाधव को लेकर भारत के पास कोई सूचना नहीं

kulbhushan jadhav जाधव को लेकर भारत के पास कोई सूचना नहीं

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव के मामले में भले ही ICJ से राहत मिल गई है। लेकिन कुलभूषण की स्थिति को लेकर आशंकाएं बनी हुई है। क्योंकि अभी तक पाकिस्तान ने कुलभूषण की स्तिथि को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इससे पहले पाक की सैन्य अदालत ने जासूसी को आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। हांलाकि ICJ में भारत की अपील के बाद वहां से जाधव के लिए राहत भरा आदेश आया। पाक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मामले की सुनवाई पूरी होने तक फैसले पर रोक लगा दी गई। इसके साथ जाधव की स्थिति स्पष्ट करने को भी कहा था।

kulbhushan jadhav जाधव को लेकर भारत के पास कोई सूचना नहीं

भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव बीते 1 साल से पाक की जेल में बंद है। बीते 18 मई को जावध को लेकर जो फैसला ICJ ने दिया है। इसको लेकर जब भारतीयो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले से पूछा गया कि कुलभूषण को लेकर क्या सूचनाएं है तो उन्होने साफ कहा कि पाक ने इस सन्दर्भ में कोई सूचना उपलब्ध अभी तक नहीं कराई है। यह एक गम्भीर चिंता का बिषय है। साथ ही उनके पास जाधव की अपील को लेकर भी कोई सूचना नहीं है जो कि जाधव की मां ने भारतीय उच्चायुक्त के जरिए पाकिस्तान के विदेश सचिव को सौंपी है।

सूत्रों की माने तो पाक को ICJ के सामने जाधव की स्थिति के साथ उसके ठिकाने और उसके सुरक्षित होने का प्रमाण भी देना होगा। इसके साथ ही उसे इस मामले में सुनवाई के लिए उचित सबूत भी पेश करने होंगे। लेकिन पाक की तरफ से इस तरह की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं की गई है। भारत की पाक पर हुई इस कूटनीतिक जीत के बाद पाक बौखला गया है। अब भारत को जाधव को लेकर और भी ज्यादा चिंता हो गई है।

Related posts

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में आया भूंकप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.1 तीव्रता

Rahul

West Bengal: कल्याणी में जेएनएम अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में लगी आग, मरीजों में फैली दहशत

Rahul

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बोलीं, स्थानीय उत्पादों के विपणन में सुधार की आवश्यकता

Trinath Mishra