featured Breaking News देश

पाकिस्तान का नया ड्रामा, बुरहान की मौत पर मानाएगा काला दिवस

Burhan Wani पाकिस्तान का नया ड्रामा, बुरहान की मौत पर मानाएगा काला दिवस

इस्लामाबाद। जम्मू एवं कश्मीर में झड़पों के मद्देनजर पाकिस्तान ने शुक्रवार को आगामी 19 जुलाई को देश भर में ‘काला दिवस’ मनाने का फैसला किया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आत्मनिर्णय के लिए कश्मीरियों के न्यायसंगत संघर्ष का नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।

Burhan Wani

लाहौर में मंत्रिमंडलल की बैठक को संबोधित करते हुए नवाज ने कश्मीरियों के आन्दोलन को ‘आजादी की लड़ाई’ की संज्ञा दी। शरीफ ने कहा, “भारतीय क्रूरता स्वतंत्रता आन्दोलन को अभिप्रेरित करेगी।”

मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाएगी। गत आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद जम्मू एवं कश्मीर में फैली हिंसा के मद्देनजर शरीफ का बयान आया है।

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान पर आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। साथ ही साफ शब्दों में कह दिया है कि जम्मू-कश्मीर में पाक या किसी भी तीसरी पार्टी का कोई अधिकार नहीं है।

Related posts

OMG!! ये क्या कह दिया सुब्रमण्यन स्वामी ने

Srishti vishwakarma

कुंभ मेला के ICCC के गठन संबंधित मसौदा पर हुआ विचार

Trinath Mishra

एटा- एसएसपी अखिलेश चौरसिया का बड़ा कदम, कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ताबड़तोड़ तबादले

Breaking News