Breaking News featured देश

अरनिया में फिर से गोलाबारी, पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Pakistan ceasefire violation in Arnia sector pak summons to Indian envoy अरनिया में फिर से गोलाबारी, पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

श्रीनगर। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है, पिछले कई दिनों से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का लगातार उल्लंघन जारी है। ताजा खबर के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से एलओसी के कई इलाकों में गोलाबारी की गई जिसमें अरनिया और आरएसपुरा की बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही मोर्टार भी दागे गए। जिसमें 6 लोगों के जख्मी होने की खबर है। फायरिंग के चलते बीएसएफ की तरफ से भी जवाबी कार्यवाई की गई जिसके चलते पाकिस्तान की पोस्टों को भारी नुकसान हुआ है साथ ही उनके तीन सैनिक भी ढेर हो गए है।

pakistan-ceasefire-violation-in-arnia-sector-pak-summons-to-indian-envoy

एलओसी पर पाक की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है जिससे पाकिस्तान काफी बौखला गया है और उसने लगातार दूसरे दिन भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।

गौरलतब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। सेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी का लगातार जबाब दिया जा रहा है। सेना के जवानों के द्वारा दिए जा रहे जबाब में 3 पाकिस्तानी सैनिको के मारे जाने के साथ-साथ पाकिस्तान पोस्टों को भारी नुकसान की भी खबर है।

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : थरूर कैंप का आरोप, UP, पंजाब और तेलंगाना में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई , सभी वोट को अवैध घोषित करने की मांग

Nitin Gupta

आज तय होंगे 4 MLC के नाम, यूपी चुनाव से पहले इन जातियों को मनाने में जुटी BJP

Shailendra Singh

मुलायम का दावा, अखिलेश दोबारा बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री

kumari ashu