Breaking News featured देश

पाक ने आरएसपुरा में तोड़ा सीजफायर, 1 आतंकी सहित 7 पाक रेंजर्स ढेर

terrorist attack on government buildings in Pampore 2 or 3 militants may be hidden पाक ने आरएसपुरा में तोड़ा सीजफायर, 1 आतंकी सहित 7 पाक रेंजर्स ढेर

श्रीनगर। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। शुक्रवार को पड़ोसी देश की तरफ से गोलाबारी दिनभर की गई। वहीं खबर है कि पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आरएसपुरा में एलओसी पर गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ये फायरिंग देर शाम की गई लेकिन रात 2 बजे के बाद से सीजफायर को नहीं तोड़ा गया। कार्यवाई के दौरान 7 पाकिस्तानी रेंजर्स सहित 1 आतंकी के मारे जाने की खबर है।

terrorist-attack-on-government-buildings-in-pampore-2-or-3-militants-may-be-hidden

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से कल लगातार दो दिनों से जम्मू-कश्मीर के हीरानगर एलओसी पर फायरिंग की गई। इसके साथ ही अखनूर, कठुआ, राजौरी में भी फायरिंग की गई। लेकिन हीरानगर में की गई फायरिंग के दौरा बीएसएफ के एक जवान घायल हो गया था जिसका सेना ने करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान को भारी नुकसान:-

खबरों की मानें तो पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसएफ के अनुसार जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तान के एक आतंकी सहित सात रेंजर्स की मौत हो चुकी है। वहीं इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान गुरमीत सिंह के भी घायल होने की खबर है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कल से 5 बार तोड़ा गया सीजफायर :-

पाकिस्तान की कल से अभी तक पांच बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है जिसमें अखनूर, कठुआ, राजौरी, हीरानगर और आरएसपुरा के एरिए शामिल है। बता दें कि सर्जिकल स्टाइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान 30 बार सीजफायर तोड़ चुका है जिसका सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है।

सेना पूरी तरह से तैयार:-

वहीं बीएसएफ पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलाबारी का डट कर मुकाबला कर रहा है और उनका कहना है कि वो किसी भी तरह के हालातों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीएसएफ ने अभी तक एक आतंकी सहित 7 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है।

Related posts

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी की सुबह रामनगरी पहुंचेंगे पीएम मोदी, देखें दौरे के शेड्यूल

Rahul

DMRC का इंडसइंड बैंक से करार, यात्री एटीएम से करेंगे रिचार्ज

rituraj

Pandit Birju Maharaj: नहीं रहे मशहूर कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Neetu Rajbhar