दुनिया featured देश

पाक की एक और नापाक हरकत, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

pakistan, violate cease fire, bsf soldier, martyred, indian army

श्रीनगर। पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों से बाज न आने की कसम खा रखी है। अपने मुंह की खाने पर भी वो बाज नहीं आता। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के अरनिया में भारत पाक के बीच हो रही गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दूसरी बार भी सीजफायर का उल्लंघन जारी है।

 pakistan, violate cease fire, bsf soldier, martyred, indian army
pakistan violate cease fire

बता दें कि बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंह तोड़ जवाब दे रहे थे। उसी बीच एक जवान शहीद हो गया। पाक की हरकत यहीं नहीं रूकी इससे पहले भी पाक ने बीते बृहस्पतिवार पुंछ और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच घायल हो गए थे। लेकिन भारतीय सेना पीछे नहीं हटी और उसने पाकिस्तानी फायरिंग का माकूल जवाब दिया। जिससे पाक के दो रेंजर्स अखनूर सेक्टर में ढेर हो गए।

वहीं शुक्रवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान की पहचान बृजेंद्र बहादुर सिंह के रूप में की गई है। पाक की तरफ से की गई फायरिंग में एक नागरिक भी शहीद हो गया। उधर, बीते बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल अपने साथी अबु कासिम समेत सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया था। पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल को आतंकी अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर की कमान सौंपी गई थी। अबु इस्माइल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।

Related posts

रालोद का आरोप, योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

Trinath Mishra

महंत नरेन्द्र गिरी का बयान कहा, जातिगत आरक्षण राष्ट्र के विकास में हितकर नही

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीरः महबूबा के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा से की मुलाकात

mahesh yadav