featured Breaking News देश

पाक थिंक टैक का दावा: भारत के पास 500 परमाणु बम बनाने की क्षमता

Missile 01 पाक थिंक टैक का दावा: भारत के पास 500 परमाणु बम बनाने की क्षमता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक थिंक टैंक का मानना है कि भारत के पास लगभग 500 परमाणु बम बनाने के क्षमता है। खबर के अनुसार एक पाक विशेषज्ञ ने दावा किया है कि भारत के पास इतने परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है।

Missile 01

असुरक्षित भारतीय परमाणु कार्यक्रम नाम के शोध को सामरिक अध्ययन संस्थान, इस्लामाबाद ने प्रकाशित किया। इसके सह लेखकों में परमाणु विशेषज्ञ अदीला आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान थे। इस रिसर्च को ए़ आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान ने लिखा है। ये चारो ही न्यूक्लियर स्कॉलर हैं।

पहले भारत को आंका गया कम:-

थिंक टैंक ने एक बयान में कहा कि यह पहले के उन अध्ययनों के उलट है जिनमें परमाणु बम बनाने की भारत की क्षमता को कमतर आंका गया था। इस शोध का उद्देश्य भारत के जटिल परमाणु कार्यक्रम के इतिहास, आकार, विस्तार और क्षमता को समझना था। इसे नई दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी सुरक्षा से बाहर रखा हुआ है।

भारत के पास सबसे बड़ा परमाणु कार्यक्रम:-

रिसर्च के मुताबिक विकासशील और गैर एनपीटी देशों में भारत के पास सबसे बड़ा और सबसे पुराना असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम है। पाक थिंक टैंक ने कहा कि ये रिसर्च भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक नया नजरिया देगी और इसमें दुनियाभर के लोग दिलचस्पी लेंगे।

Related posts

पीएम ने फुंका गुजरात में बिगुल, कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Breaking News

आगराः 12 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

Shubham Gupta