featured दुनिया देश

नसीरुद्दीन बयान: पाक पीएम का बयान कहा-मोदी को हम ‘दिखाएंगे’ कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं

jhkjhl नसीरुद्दीन बयान: पाक पीएम का बयान कहा-मोदी को हम 'दिखाएंगे' कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं

नई दिल्ली: नसीरुद्दीन के डर वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा अभी तक यह विवाद भारत में ही था लेकिन कल इसी बयान के चलते पाक पीएम इमरान खान पीएम मोदी पर तंज कसा है। इमरान ने कहा है कि हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं.

jhkjhl नसीरुद्दीन बयान: पाक पीएम का बयान कहा-मोदी को हम 'दिखाएंगे' कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं

इमरान खान ने कसा तंज

दरअसल बालीबुड अभिनेता नसीरुद्दीन ने कहा था भारत में मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। इसी बयान पर पहले भारत में खूब बयान बाजी हुई लेकिन बाद में यह बयानबॉजी हमारे पड़ोसी मुल्क के मुखिया तक पहुंच गई. इमरान ने इसी पर तंज कसते हुए कहा कि हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं. कि जिससे अल्पसंख्यक सुरक्षित, संरक्षित महसूस करें और उन्हें ‘नए पाकिस्तान’ में समान अधिकार हों.

एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान

यह बात इमरान खान ने पंजाब सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है.”

आज के भारत में अपने बच्चों को लेकर बहुत डरा हुआ हूं: नसीरुद्दीन शाह

इमरान खान नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि कमजोर को न्याय नहीं दिया गया तो इससे विद्रोह ही उत्पन्न होगा. अपनी बात को साबित करने के लिए इमरान खान ने उदाहरण दिया कि पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को उनके अधिकार नहीं दिए गए जो कि बांग्लादेश निर्माण के पीछे मुख्य कारण था.

VHP का बयान – पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन शाह का पेशा

उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके उचित अधिकार मिले. यह देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी दृष्टिकोण था.” नसीरुद्दीन कहा, “मुझे डर लगता है कि किसी दिन गुस्साई भीड़ मेरे बच्चों को घेर सकती है और पूछ सकती है, ‘तुम हिंदू हो या मुसलमान? इस पर मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा.” बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज के भारत में एक गाय की जान पुलिस वाले से ज़्यादा कीमती है.

वो कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी तरह की धार्मिक शिक्षा नहीं देने का फैसला किया. नसीरुद्दीन ने कहा कि भारतीय समाज में एक तरह का ज़हर फैल गया है और इस ‘जिन्न’ को वापस से बोतल में बंद करना बेहद मुश्किल होगा.

Related posts

टीडीपी ने दी बीजेपी को राहत, सरकार से नहीं होगी अलग

Vijay Shrer

हमारे MLAs खरीदने को BJP ने रखे थे 4000 करोड़- कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

rituraj

मां वैष्णों देवी मंदिर में बढ़ते कोरोना मामलों का जिम्मेदार श्राइन बोर्ड?

Rozy Ali