देश दुनिया

सुषमा ने एक और पाकिस्तानी मां की सुनी पुकार, बच्चे को इलाज के लिए दिलाया वीजा

sushma swaraj pakistani visa child

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर अपने अच्छे व्यवहार का सबूत दिया है। दरअसल इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन ने एक पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा दिया है। सुषमा ने बच्चे की मां को ट्वीट के जरिए इस बात का भरोसा दिलााय था कि उनके बच्चे के इलाज के लिए भारत मेडिकल वीजा दिया जाएगा। दरअसल बच्चे की मां ने बीते सोमवार को सुषमा को ट्वीट किया था उसने ट्वीट में लिखा था कि मेरे बेटे को इलाज की जरूरत है वो ये दर्द को क्यू सहे इसलिए आपसो इलाज के लिए वीजा की अपील है।

sushma swaraj pakistani visa child
sushma swaraj pakistani visa child

बता दें कि सुषमा ने फौरन मंगलवार को बच्चे की मां को टैग करते हुए उसके ट्वीट का जवाब दिया। जिसमें सुषमा ने लिखा की हम बच्चे को इलाज के लिए वीजा देंगे सुषमा के ट्वीट के बाद ही इस्लामाबाद इंडियन हाई कमीशन ने वीजा जारी करने की जानकारी दी। रोहन की मां महविश मुख्तार ने सुषमा को एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे बेटे को बॉर्डर का मतलब नहीं पता फिर मानवता में सीमाएं क्यों है। इंडियन हाई कमीशन ने ट्वीट में लिखा की डियर रोहन आपका वीजा जारी कर दिया गया है और लाहौर भेज दिया गया है। ऑल द वेरी बेस्ट रोहन।

Related posts

कांग्रेस में प्रियंका गांधी को लेकर उत्साहित हैं कार्यकर्ता, अध्यक्ष बनाने की मांग तेज

bharatkhabar

मुंबई से फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Rani Naqvi

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने शुरु किया संयुक्त नौसैन्य अभ्यास

shipra saxena