Breaking News खेल

पाक क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर मौत की झूठी खबर वायरल, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

maut ki jhuthi khabar पाक क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर मौत की झूठी खबर वायरल, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फेक न्यूज वायरल हो रही है। इस फेक खबर में बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल का इंतकाल हो गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया। आपको बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान के लाहौर में कई हिंसक घटनाएं घट रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर इसी घटना से जुड़ी एक फोटो वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की मौत का दावा किया जा रहा है। इस खबर के सोशल मीडिया पर जोर पकड़ने के बात उन्होंने खुद ट्वीट करके अपने कुशल-मंगल होने की जानकारी दी।

maut ki jhuthi khabar पाक क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर मौत की झूठी खबर वायरल, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अकमल ने ये खबर सुनने के बाद ट्विटर पर लिखा कि जो लोग मेरी मृत्यू होने का दावा कर रहे हैं वो खबर झूठी है और मैं बुिलकुल सुरक्षित हैं।  उमर ने लिखा कि ‘अलहमदुल्लाह, मैं लाहौर में पूरी तरह सुरक्षित हूं। सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है। इंशाअल्लाह मैं नैशनल टी-20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा। उमर की सलामती का ट्वीट देखकर फैंस ने इसे लगातार रीट्वीट करना शुरू कर दिया। उमर अकमल ने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी 2017 को खेला था। फिलहाल वह टीम से बाहर चल रहे हैं और टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्‍जा, तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

Rahul

भाजपा के अंबेडकर प्रेम पर बरसीं मायावती, सपा-कांग्रेस पर भी साधा निशाना

sushil kumar

बाहुबली मुख्तार अंसारी को नहीं मिली परोल

kumari ashu