Breaking News featured खेल

पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने की कोहली की तारीफ,कहा- कोहली बेहतरीन बल्लेबाज

kohli akhtar पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने की कोहली की तारीफ,कहा- कोहली बेहतरीन बल्लेबाज

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के उनके विरोधी भी कायल हैं। उन्ही में से एक पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि कोहली 40 की उम्र पार करने के बाद भी खेल सकते हैं। हालांकि उन्होंने सचिन के आगे कोहली को अभी कम आका है। अख्तर ने कहा कि सिर्फ कोहली ही सचिन की 100 अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी को तोड़ सकते हैं। अख्तर ने कहा कि मिसाबाह उल-हक 43 साल की उम्र तक खेल सकते हैं तो मुझे यकिन है कि कोहली भी 44 की उम्र तक खेल सकते है।kohli akhtar पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने की कोहली की तारीफ,कहा- कोहली बेहतरीन बल्लेबाज

अगर वह इतने समय तक खेल लेते हैं और मौजूदा रफ्तार से रन बनाते रहते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि वही सचिन के रेकॉर्ड को पीछे कर सकते हैं बल्कि मुझे लगता है कि वह 120 सेंचुरी लगा सकते हैं। लेकिन सचिन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। सचिन सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। आज के दौर में विराट कोहली महानतम बल्लेबाज हैं। इससे पहले श्री लंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक लगाया था।

वे ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज थे। कोहली ने सिर्फ रेकॉर्ड 348वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर लिया। इस साल उन्होंने अभी तक कुल शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान यह एक वर्ष में लगायी गईं सबसे ज्यादा सेंचुरी है। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने दो बार और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने एक बार कैलेंडर इयर में 9 शतक लगाए हैं।

Related posts

VHP ने बुलाई 36 संतो की बैठक, राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा

mahesh yadav

LIVE: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग समाप्त, लोगों ने 4 बजे तक डाले 60 फासदी वोट

Rani Naqvi

वैक्सीन पर राजनिती शुरु, अखिलेश यादव नहीं लगवाएंगे टीका

Aman Sharma