featured Breaking News दुनिया

राजनीति और कूटनीति से भारत को निकालना चाहिए कश्मीर मुद्दे का हल- बाजवा

qamar bajwa राजनीति और कूटनीति से भारत को निकालना चाहिए कश्मीर मुद्दे का हल- बाजवा

पाकिस्तान आए दिन यह दावे करता है कि वह आतंकवाद का विरोधी है और आतंकवाद खत्म करने के लिए वह हर प्रयास कर रहा है लेकिन सच्चाई तो सबके सामने ही है कि पाकिस्तान असल में आतंक की फैक्ट्री है। यहां आतंक की शिक्षा दी जाती है। लेकिन पाकिस्तान इस बात को मानने से हमेशा इनकार करता है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का जिक्र किया है। और कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने अपने हिस्से का काम किया है।

qamar bajwa राजनीति और कूटनीति से भारत को निकालना चाहिए कश्मीर मुद्दे का हल- बाजवा
qamar bajwa

पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से हल करना चाहिए। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का मानना है कि दक्षिण एशिया की समृद्धि के लिए शांति बहुत जरूरी है। बाजवा ने कहा कि भारत को पाकिस्तानी के खिलाफ बोलने के बजाए राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से कश्मीर मुद्दे का हल निकालना चाहिए।

जनरल मुख्यालम में रक्षादिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बार बार कहा जा रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कई सारे बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने हिस्से का काम किया है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान के बारे में कुछ कहने के बजाए दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ काम करना चाहिए।

 

Related posts

कोरोना काल से निबटने के लिए पीएम मोदी की हाई प्रोफाइल मीटिंग..

Mamta Gautam

गोरखपुर कांड: ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा देख रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह 

Pradeep sharma

दिल्ली में पड़ रही मंहगाई की मार, पेट्रोल में 25 तो डीजल में 16 पैसे की बढ़त

Trinath Mishra