Breaking News featured दुनिया देश

पाक ने फिर अलापा कश्मीर का राग,यूएन में कहा हो रहा मानवाधिकार का उल्लंघन

63979394 पाक ने फिर अलापा कश्मीर का राग,यूएन में कहा हो रहा मानवाधिकार का उल्लंघन

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र संघ में कश्मीर का राग अलापा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की सूचना समिति के समक्ष कश्मीर के मुद्दे को उठाया तो भारत ने भी इस पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। भारत ने कहा कि ये मामला इन्फर्मेशन कमिटी के लिए अप्रासांगिक है। इससे पहले बुधवार को कमिटी ऑन इनफर्मेशन के सेशन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रवक्ता मसूद अनवर ने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। 63979394 पाक ने फिर अलापा कश्मीर का राग,यूएन में कहा हो रहा मानवाधिकार का उल्लंघन

अनवर ने कहा कि आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं वे संघर्ष और विवादों से घिरी है, हालांकि हम आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ने में एकजुटता रखने के लिए बरकरार हैं। मसूद ने कहा कि ऐसी मानसिकताओं का विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का पब्लिक इंफर्मेशन डिपार्टमेंट तनाव दूर करने और अंतर धार्मिक समरसता को बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। अनवर ने डीपीआई से उन जगहों को तवज्जो देने की प्रार्थना की जहां कथित तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

 इस क्रम में अनवर ने रोहिंग्या, कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र किया। भारत ने कश्मीर के संबंध में अनवर के संदर्भों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी यह बात कमिटी के कामों के लिहाज से अप्रासंगिक है। संयुक्त में भारत मिशन के मंत्री एस श्रीनिवास प्रसाद ने इसे समिति के अजेंडे से अलग दूसरे मुद्दे पर ध्यान भटकाने की कवायद बताया। उन्होंने कहा कि हम इन टिप्पणियों को पूरी तरह खारिज करते हैं क्योंकि इनकी समिति के काम में कोई प्रासंगिकता नहीं है। प्रसाद ने आगे यह भी जोड़ा कि भारत सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।

Related posts

सेक्स स्कैंडल : पीड़ित महिला बोली राशन कार्ड का झांसा देकर किया दुष्कर्म

shipra saxena

डोनाल्ड ट्रंप बोले: भारत के लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें ट्रम्प जैसा पीएम मिला

bharatkhabar

नेशनल हेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

kumari ashu