मनोरंजन

न्यूयॉर्क में हुए 18वें आईफा पर भड़के पहलाज निहलानी

bollywood, pahlaj nihalani, angry, iifa award, new york

मुंबई। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने रविवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संपन्न हुए 18वें आईफा समारोह के औचित्य पर सवाल करते हुए इसके आयोजन की आलोचना की है। पहलाज ने इस बात पर सख्त एतराज किया है कि आईफा समारोह के आयोजक इसे भारतीय सिनेमा का जश्न मानते हैं।पहलाज ने इस पर आपत्ति करते हुए कहा कि जिस समारोह से बॉलीवुड के आधे से ज्यादा सितारे दूर रहते हों, उसे भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कैसे कहा जा सकता है। आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों का नाम लेते हुए पहलाज निहलानी ने कहा कि ये सितारे इस समारोह से दूर रहे, फिर भी इसे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का जश्न कहा जा रहा है। पहलाज निहलानी ने इस समारोह को फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारों के लिए पेड हॉलीडे करार दिया और कहा कि इसे फिल्म इंडस्ट्री का समारोह कहना गलत होगा।

bollywood, pahlaj nihalani, angry, iifa award, new york
pahlaj nihalani angry

बता दें कि इस बार आईफा से दूर रहने वाले सितारों में आमिर खान और अक्षय कुमार के अलावा जो सितारे दूर रहे, उनमें बच्चन परिवार के अलावा शाहरुख खान, संजय दत्त, जॉन अब्राहम, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सोनम कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाश्मी, बिपाशा बसु, तब्बू, प्रियंका चोपड़ा, रितिक रोशन के नाम शामिल हैं।

Related posts

रिलिज हुआ जयललिता पर बनी बायोपिक वेबसीरीज ‘क्विन’ का फर्स्ट लुक

Rani Naqvi

ऑस्कर पुरस्कार 2018: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में शुरू हुआ ऑस्कर पुरस्कार समारोह

Rani Naqvi

बिना वीजा दुबई पहुंचे विवेक ओबेरॉय फंसे मुश्किलों में, वीडियों शेयर कर दी जानकारी

Aman Sharma