Breaking News featured यूपी राज्य

मेरठ: आशिकी में अपने बीवी-बेटे के खून का प्यासा बना पीएसी सिपाही, पीएसी कैंपस के बाहर ही पत्नि पर किया जानलेवा हमला

psc मेरठ: आशिकी में अपने बीवी-बेटे के खून का प्यासा बना पीएसी सिपाही, पीएसी कैंपस के बाहर ही पत्नि पर किया जानलेवा हमला

मेरठ में पीएसी का एक सिपाही आशिकी के चलते अपनी पत्नी और बेटे के लिए दरिंदा बन बैठा है। खर्चे के लिए पैसे मांगने पर सिपाही ने सरेआम पत्नी को जान से मारने की कोशिश की और उसका सिर फोड़ दिया। सिपाही ने अपने मासूम बेटे को भी टार्चर करके पीटा है। पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई के बजाय खाकी  के साथ अपने रिश्ते निभा रही है।

 

psc मेरठ: आशिकी में अपने बीवी-बेटे के खून का प्यासा बना पीएसी सिपाही, पीएसी कैंपस के बाहर ही पत्नि पर किया जानलेवा हमला
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

 

मेरठ की 44वीं वाहिनी में तैनात इस सिपाही का नाम सुनील कुमार है। जिसकी कुछ दिन पहले खून में लथपथ सिपाही की पत्नी आदेश कुमारी होकर पुलिस अफसर के सामने अपनी गुहार लगाने पहुंची थी। देश ने पुलिस अफसरों को अपनी लिखित तहरीर के साथ तीन दिन पहले का एक वीडियो भी सौंपा है जिसमें उसका पति सुनील मेरठ पीएसी कैंपस के गेट पर उसके ऊपर हमला कर रहा है। मौके पर पुलिस भी तैनात थी बाबजूद इसके सिपाही सुनील कुमार अपनी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला करके निकल जाता है और खाकी वर्दीवाले कानून का मुँह चिढ़ाते रह जाते हैं। सुनील की पत्नी की मानें तो उसके पति के अपनी मामी से नाजायज ताल्लुकात हैं जिसके चलते उसने आदेश और अपने मासूम बेटे को घर से निकाल रखा है।

 

सुनील अपनी पत्नी को ही नही अपने मासूम बेटे को भी रास्ते से हटाना चाहता है और उसने इसके लिए अपनी पत्नी को धमकी भी दे रखी है। आदेश कुमारी ने पुलिस अफसरों को एक और वीडियो भी दी है जिसमें सुनील कुमार अपने मासूम बेटे की कमरे में बंद करके पिटाई कर रहा है। खरखौंदा पुलिस ने आदेश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हल्की धाराओं में केस दर्ज किया और पूरे केस को ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गयी है। पुलिस की लापरवाही से आहत आदेश कुमारी आज अपने बेटे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुँची और सुनील के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

एफवीओ- एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को केस की रिपोर्ट पीएसी कमांडेंट को भी भेजने के आदेश दिये हैं। साथ ही आदेश कुमारी और उनके बेटे को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिये गये हैं। एसपी के आदेश के बाद सिपाही की दरिंदगी की मामले में पीड़िता आदेश कुमारी को इंसाफ की उम्मीदें तो जगी हैं, लेकिन देखना होगा कि पुलिस सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजती है या फिर उस पर मेहरबानी करके उसे बख्श देती है।

Related posts

अलविदा 2017- बिहार में उल्टी हुई लालू की गणित, नीतीश और मोदी आए साथ

piyush shukla

वाराणसी में व्यापारियों ने लिया ये बड़ा फैसला, आप पर होगा ये असर

Aditya Mishra

दिल्ली की लगातार पांचवी हार, पंजाब ने दी 4 रन से मात

lucknow bureua