Breaking News यूपी

Good news: इस शहर में जल्द लगेंगे 4 ऑक्सीजन प्लांट

Good news: इस शहर में जल्द लगेंगे 4 ऑक्सीजन प्लांट

प्रयागराज: बढ़ती महामारी और संक्रमण के बीच लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में प्रयागराज प्रशासन की भी तरफ से अच्छी पहल की गई है। शहर में जल्द ही 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत

मौजूदा समय में ऑक्सीजन की भारी डिमांड चारों तरफ से आ रही है। ऐसे में प्रयागराज जिले के एक फर्म पर ज्यादा निर्भरता हो जा रही है। अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। 4 नई कंपनियां सीधे तौर पर ऑक्सीजन बनाने की योजना बना रही है। उद्योग विभाग इन कंपनियों को प्रेरित कर रहा है। पूरी प्रक्रिया को जल्द ही संपन्न कर लिया जाएगा।

एक तिहाई हो रही आपूर्ति

मौजूदा समय की बात करें तो जितनी मांग ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ रही है, उसके अनुरूप सिर्फ एक तिहाई आपूर्ति हो पा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नए इंतजाम करने के लिए कंपनियों को प्रेरित किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट बन जाने से इस समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी। मंडलायुक्त के माध्यम से इस मामले से जुड़ा प्रस्ताव भेज दिया गया है।

सांसद ने की पहल

इसके अतिरिक्त सांसद केसरी देवी पटेल ने भी इस मामले में बातचीत आगे बढ़ाई है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की, जिसमें नैनी में बंद बीपीसीएल प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर का निर्माण करने की मांग की गई। बीपीसीएल में रसोई गैस पहले से बनती आ रही है, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर बनाकर एक नई शुरुआत की जा सकती है। इससे प्रयागराज और आसपास के जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी की जा सकेगी।

Related posts

उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की संदिग्ध मौत, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

rituraj

लाहौर उपचुनाव में कुलसुम को मिली जीत से नवाज को राहत

piyush shukla

एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

Aditya Mishra