Breaking News यूपी

थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

WhatsApp Image 2021 05 14 at 3.31.51 PM Copy थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद
  • ऑक्सीजन लंगर को मिला प्रशासन का सहयोग
  • 9670888333,  9554822225,  9839018755 और  800923007 पर संपर्क कर लें मदद 

लखनऊ। कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की कमी के कारण थमती सांसों को थामने के लिए आलमबाग गुरूद्वारा और लोहा व्यापार मंडल की ओर ऑक्सीजन लंगर की शुरूआत की गई है। जिसके जरिए सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

राजधानी लखनऊ में चार सेंटर बनाए गए हैं। गुरूद्वारा आलमबाग, महानगर, मिल रोड ऐशबाग और डालीबाग में बने सेंटरों से लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाकर उसके भरवा रहे हैं। ये सुविधा निशुल्क है।

WhatsApp Image 2021 05 14 at 3.31.51 PM थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लखनऊ के साथ-साथ दूसरे जिलों से मांग आ रहीं हैं। लेकिन वहां तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन भी आगे आ गया है।

केंद्रीय सिंह सभा के मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को लखनऊ के डीएम ने गुरूद्वारा आलमबाग सेंटर आकर सभी सेवादारों को बधाई दी। साथ ही हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया।

हरजीत सिंह ने बताया कि डीएम ने बीस लोगों को राशन किट, पौधे और मास्क का वितरण किया। साथ ही 10 ऑक्सीजन सिलेंडर को उन्नाव पहुंचाने वाली गाड़ी की रवानगी भी की।

लोहा व्यापार मंडल भी निभा रहा बड़ी भूमिका

कोरोना ने व्यापार को पूरी तरह ठप कर दिया है। इसके बाद भी लोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल पूरे तन-मन-धन से इस नेक काम में लगे हुए हैं। लोगों की जिंदगी बचाने में वे दिन रात लगे हुए हैं।

ऑक्सीजन लंगर 1 थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

विशाल अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा में ऑक्सीजन फॉर फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से 15 दिन की राशन किट मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 700 ऑक्सीजन सिलेंडर और 400 राशन किट का वितरण किया जा चुका है।

विदेशों से लोग फोन कर मांग रहे परिवार के लिए मदद

सरदार संदीप बजाज ने बताया कि विदेशों में रह रहे लोगों लोग भी यहां पर अपने परिवार की मदद के लिए लगातार फोन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद की पूरी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि सारी सेवाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रहीं हैं।

WhatsApp Image 2021 05 17 at 6.47.02 PM थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

ये सेवाएं भी हैं जारी

गुरूद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन के साथ-साथ पीपीई किट, स्टीमर, मास्क, रेगुलेटर, सैनिटाइजर और पौधे भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में शासन-प्रशासन का बड़ा सहयोग मिल रहा है।

पड़ोसी जिलों में बढ़ी मांग

उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा पड़ोसी जिलों सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव आदि से बड़ी संख्या में मांग आ रहीं हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश में हैं कि किसी को निराश न किया जाए। हमारे लिए हर आदमी महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Image 2021 05 14 at 3.31.52 PM थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

इन नंबरों पर करें संपर्क

हरजीत सिंह ने बताया कि हमने अपने साथियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्मल सिंह के 9670888333, विशाल अग्रवाल के 9554822225, मनदीप बजाज के 9839018755 और संदीप आनंद के 800923007 पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है।

WhatsApp Image 2021 05 17 at 6.47.03 PM थमती सांसों के लिए संजीवनी बना ऑक्सीजन लंगर, ऐसे लें मदद

ये कर रहे सहयोग

उन्होंने बताया कि इस सेवा में गुरूद्वारा आलमबाग की कमेटी के निर्मल सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी, हरजीत सिंह, राजेंदर सिंह राजू, मनमोहन सिंह, इंदर पाल सिंह, परमजीत सिंह बाबी, हरमहेंदर सिंह, अमरजीत सिंह आशू, त्रिलोक सिंह टूटेजा, त्रिलोक सिंह बहल समेत कई साथी जी-जान से जुटे हुए हैं।

Related posts

अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी तीन तलाक मामले की सुनवाई

kumari ashu

राहुल गांधी आज गुजरात के नर्मदा जिले के देडियापाडा में रैली को करेंगे संबोधित

shipra saxena

प्रयागराज में बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्‍को, वीडियो वायरल हुआ तो…

Shailendra Singh