featured यूपी

हिन्दू मुसलमान को आपस में लड़ाना चाहते हैं ओवैसी : परमहंस दास

हिन्दू मुसलमान को आपस में लड़ाना चाहते हैं ओवैसी

लखनऊ। अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा है कि असादुदीन ओवैसी हिन्दू मुसलमान को आपस में लड़ाकर दूसरा जिन्ना बनना चाहता है। परमहंस दास ओवैसी के विवादित पोस्टर उतरवाने अयोध्या के रूदौली कस्बे पहुँचे थे। परमहंस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अयोध्या में कोई भी कार्यक्रम करना है तो अयोध्या जिले के नाम से करे, चाहे वह ओवैसी हो या कोई और हो किसी की औकात हो तो कार्यक्रम कर के दिखाए।

उन्होंने कहा कि देश सविंधान से चलता है किसी के बाप से नहीं। अभी तक ये लोग चार बीबी और चालीस बच्चे पैदा करते थे, हम लोगांे ने कुछ नहीं बोला, लेकिन देश विरोधी नारा जब से भारत मे लगने लगा है, अब हम लोग इन पर नजर रखने लगे हैं, जल्द ही हम लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करा लेंगे , ओवैसी को अब अपने लिये पाकिस्तान से बातचित शुरू करनी चाहिए।

Related posts

बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

kumari ashu

Andrew Symonds Death: साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत, खेल जगत में शोक की लहर

Rahul

अबकी भारत से भिड़े पाक-चीन तो होगी हाइब्रिड वॉर, इसके बारे में जानें सब कुछ

Rahul