Breaking News featured देश

ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना, बताया कमजोर प्रधानमंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

4ed66540 ee93 4956 836b f9aa533ccf25 ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना, बताया कमजोर प्रधानमंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। देश में इन दिनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन तर्ज पर है। दिनों दिन किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा हैं। इसके साथ इन दिनों विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाने साध रहा है। विपक्ष का निशाना साधने का कारण कृषि कानून नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश में चीन के सौ घरों का गांव बनाने की खबरों को लेकर है। जिसके चलते विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री पर जमकर हमलावर हो रहे हैं। पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि उनका वादा याद करिए, मैं देश झुकने नहीं दूंगा। इसके बाद अब एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ गया है। ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया है।

इन नेताओं ने पीएम पर साधा निशाना-

बता दें कि आए दिन सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी चलती रहती है। जिसके चलते चीन ने अरूणाचल प्रदेश में चीन के सौ घरों का गांव बनाने की खबरें चल रही हैं। जिसके चलते ओवैसी ने कहा कि सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि चीन ने अरुणाचल में परमानेंट कंस्ट्रक्शन कर लिया है। प्रधानमंत्री कमजोरी दिखा रहे हैं, पीएम चीन का नाम क्यों नहीं लेते, पीएम चीन का नाम लेने से डरते हैं। पीएम कमजोर प्रधानमंत्री है। क्योंकि उन्हीं की पार्टी का एमपी कहता है कि चीन ने अरुणाचल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी जी, वो 56 इंच का सीना कहां है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था।

खबरों को लेकर सरकार ने दिया ये जबाव-

इसके साथ ही इन खबरों पर भारत ने सोमवार को कहा कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले समस्त घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता है। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सड़कों और पुलों समेत सीमा पर अवसरंचना के निर्माण को तेज कर दिया।

Related posts

मौसमी फ्लू से COVID-19 मामलों में वृद्धि से स्थिति होगी जटिल: मैट हैनकॉक

Samar Khan

मंत्रीमंडल ने पर्यटन क्षेत्र में भारत-कोरिया के मध्‍य ‘एमओयू’ पर हस्‍ताक्षर करने की मंजूरी दी

mahesh yadav

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल पर लगई रोग

mahesh yadav