featured Breaking News देश

पीएम मोदी पर ओवैसी ने साधा निशाना, कहा 15 लाख नहीं तो 15 हजार द दों मित्रों

Owaisi पीएम मोदी पर ओवैसी ने साधा निशाना, कहा 15 लाख नहीं तो 15 हजार द दों मित्रों

नई दिल्ली। एमआईएम प्रमुख असद्दुीन ओवैसी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीन तलाक के खिलाफ प्रस्तावित बिल पर जमकर निशान साधा।ओवैसी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा तीन तलाक के जरिेए महिलाओं को न्याय दिलाना मात्र एक बहाना है, निशाना तो शरियत है।

Owaisi पीएम मोदी पर ओवैसी ने साधा निशाना, कहा 15 लाख नहीं तो 15 हजार द दों मित्रों

ओवैसी ने पीएम मोदी के हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा भी याद दिलाया।पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले बजट में तलाक मिलने वाली महिलाओं को 15 हजार रुपए देने का प्रावधान होना चाहिए।15 लाख तो नहीं 15 हजार ही दे दो मित्रों।

बता दें की ओवैसी ने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक का विरोध किया था।हालांकि उनके सभी संसोधन खारिज हो गए थे। सरकार ने बिल में कहा था कि तीन तलाक गैरकानूनी है और इसे दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए ।अगर तलाक होता है तो अपने पत्नी और बच्चों की रोजमर्रा की जरुरतों का खर्च पति को उठाना होगा।

Related posts

NIA ने व्हाट्सएप चैट से सुलझाई, पुलवामा आतंकी हमले की गुत्थी

Samar Khan

प्रद्युम्न के साथ नहीं हुआ यौन शोषण, गले से मिले चोट के गहरे निशान

Breaking News

निरहुआ रिक्शावाला आजमगढ़ से करेगा नामांकन, भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा चालक के पीछे करेंगे हुल्लड़बाजी

bharatkhabar