featured देश पंजाब राज्य

भारी बारिश के कारण अमृतसर में गिरा ओवरब्रिज, मलबे में दबे कई लोग

भारी बारिश के कारण अमृतसर में गिरा ओवरब्रिज, मलबे में दबे कई लोग

नई दिल्ली:पंजाब के अमृतसर में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ओवरब्रिज गिर गया और मलबे के नीचे एक कार समेत कई मजदूर दब गए। अब तक 11 लोगों को निकाला जा चुका है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण बारिश और लापरवाही बताया जा रहा है।

 

bridge collapsed in amritsar भारी बारिश के कारण अमृतसर में गिरा ओवरब्रिज, मलबे में दबे कई लोग

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जीटी रोड पर श्री गुरुरामदास जी डेंटल कालेज के सामने बीआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे ओवरब्रिज पर बस शैल्टर बनाने का काम चल रहा था। कई मजदूर काम कर रहे थे। सोमवार शाम को ही लैंटर डाला गया था कि देर रात ओवरब्रिज का लैंटर वाला हिस्सा गिर गया।

 

इससे पहले कि मजदूर कुछ समझ पाते, वे भी लैंटर के साथ नीचे आ गिरे। मलबे के नीचे एक कार भी दब गई। वहीं इस हादसे के बाद लोग सहम गए हैं, लेकिन उन्होंने तुंरत बचाव अभियान शुरू कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड के प्रसिद्ध जन आंदोलनकारी लोक वाहिनी के अध्यक्ष डा. शमशेर सिंह बिष्ट का ऩिधन
उत्तराखंड के रुड़की में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग,7 लोग बुरी तरह झुलसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

इस बार राजधानी में महंगी होगी दशहरी की मिठास, जानें कहां मिलेगा सस्ता आम?

Shailendra Singh

Almora: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी की बम्पर जीत का मनाया जश्न, की आतिशबाजी

Rahul

बर्थडे स्पेशल : डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से लोगों को खूब हंसाने वालें का कैेसा है निजी जीवन-जाने

mohini kushwaha