Breaking News उत्तराखंड

व्यक्तिगत वैमनस्य से अभद्र भाषा अशोभनीय, राज्यमंत्री कोठारी पार्टी से निष्कासित

shyam jaju bjp व्यक्तिगत वैमनस्य से अभद्र भाषा अशोभनीय, राज्यमंत्री कोठारी पार्टी से निष्कासित

ऋषिकेश। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में राज्यमंत्री कोठारी को भाजपा ने तीन महने के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को ऋषिकेश में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने इसकी पुष्टि की।
उन्हें केंद्रीय मंत्री के सामने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए विवाद के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। निष्कासन के बाद बयान में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति अगर विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को कम करता है, गालीगलौज करता है, सार्वजनिक मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो यह अक्षम्य है।
लक्ष्य है कि संगठन की नीति के मुताबिक इस बार पार्टी तीन लाख सदस्य बनाएगी। उन्होंने बताया कि छह जुलाई से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के भीतर भाजपा संगठन को जो मत प्रतिशत मिला है उसे पंचायत चुनाव में बरकरार रखना होगा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की जरूरत है।

Related posts

सेना पर दिए विवादित बयान मामले में आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं

piyush shukla

दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दी एक और सौगात, जीबी पंत में मिलेगी 50% की छुट

Breaking News

गुजरात: सीएम योगी को दिखाए काले झंडे, 5 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

Pradeep sharma