Breaking News featured देश

कालेधन को जड़ से खत्म करना प्राथमिकता : पीएम मोदी

pm modi कालेधन को जड़ से खत्म करना प्राथमिकता : पीएम मोदी

कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एशियाई देशों की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि देश में निवेश करने का यह एक अनुकूल समय है। इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने निवेश पर जोर देते हुए कहा कि भारत निवेश के लिए केवल एक बेहतर जगह ही नहीं है, बल्कि भारत में निवेश करने का फैसला हमेशा सही होता है। हम उनका स्वागत करते हैं, जो अभी तक भारत में नहीं हैं।

pm-modi

इसके साथ ही भारत में निवेश को लेकर सकारात्मक माहौल का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा का अर्थव्यवस्था के स्तर पर भी यह एक होने का समय है। हम सबसे ज्यादा खुले तथा एकीकृत अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। इसके साथ हाल ही में लिए गए नोटबंदी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि हम अब डिजिटल तथा कैशलेस अर्थव्यवस्था में प्रवेश कर रहे हैं। वर्तमान में काला धन तथा भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है।

उन्होंने कहा विदेशी निवेश के कई रास्ते खुले है, नियम पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान है। पिछले कुछ सालों में विदेशी निवेश 130 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है जिससे कि देश में सकारात्मक माहौल और इसे काफी सराहा भी जा रहा है।

Related posts

मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत

shipra saxena

भीमा-कोरेगांव हिंसा में जिग्नेश मेवाणी का कोई हाथ नहीं: मोदी के मंत्री

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: मतगणना को लेकर सुरक्षा के किए पुख्ता इंतज़ाम

Rahul