Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड के 6 शहरों में सिर्फ 2 घंटे की होगी आतिशबाजी, पढ़िये लिस्ट में कही आपको शहर तो नहीं

orders by uttarakhand administration for diwali

वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी और कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड शासन की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ओर से आदेश जारी किया गया है कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के नगरीय सीमा, क्षेत्रों में केवल ग्रीन क्रैकर्स को जलाने की ही अनुमति दी गई है.
साथ ही उत्तराखंड शासन की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त 6 नगरीय सीमा क्षेत्रों में पटाखा जलाने की समय सीमा केवल 2 घंटे की ही रहेगी.

आदेशानुसार,
दिवाली के पर्व पर – रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक
छठ पूजा के दिन- सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक

आपको बता दें वायु प्रदूषण और कोरोना वायरस को देखते हुए एनजीटी पहले ही दिल्ली-एनसीआर और खराब सूचकांक वाले राज्यों में पटाखों के जलाने और बिक्री पर 30 नवंबर तक रोक लगा चुका है.

Related posts

चुनावी समर में बिहार की 14 सीटों पर एक ही समाज के प्रत्याशियों की टक्कर

bharatkhabar

‘आप’में रार: मनीष सिसोदिया ने दी सफाई कहा, लांबा से नहीं मांगा गया है इस्तीफा

Ankit Tripathi

गर्मी ने देशभर को किया ‘गरम’, मौसम विभाग की इस चेतावनी से लोगों में राहत की संभावना

bharatkhabar