Breaking News featured दुनिया

मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी,संपत्तियां होंगी जब्त

pravez musharaf 00000 मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी,संपत्तियां होंगी जब्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक विशेष अधिकरण ने आज सरकार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करने और उनकी सभी संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए है।अधिकरण मुशर्रफ के खिलाफ लगे देशद्रोह के मामले की सुनवाई कर रहा था जिसमें उन्हें  साल 2007 में देश में आपातकाल लगाने के कारण घोषित अपराधी’’ बताया गया है।  74 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति पर देश में आपातकाल लगाने के लिए मार्च, 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किए गए थे। आपातकाल लगाने के कारण बड़ी अदालतों केकई न्यायाधीश अपने घरों में बंधकबनकर रह गये थे और करीब 100 न्यायाधीशों को पद से हटा दिया गया था।  pravez musharaf 00000 मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी,संपत्तियां होंगी जब्त

पेशावर उच्च न्यायालय केमुख्य न्यायाधीश यह्या अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय एक पीठ ने मामले में पिछले आठ महीनों में पहली सुनवाई की। सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने मुशर्रफ की संपत्तियों पर अदालत में एक रिपोर्ट जमा करवाई जिसमें बताया गया है कि सात संपत्तियों में से चार पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर हैं। अभियोजक अकरम शेख ने अदालत से मुशर्रफ की गिरफ्तारी और उन्हें पेश होने का आदेश देने को कहा।  मार्च 2016 में देश छोड़कर दुबई जाने वाले मुशर्रफ को अदालत ने मई, 2016 में घोषित भगोड़ा बताया था।

Related posts

 उत्तराखंड में गंगा की रक्षा के लिए एक्ट बनाने को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती का मुद्दा संसद में गूंजा

Rani Naqvi

बर्थडे स्पेशल: भारतीय टेनिस स्‍टार लिएंडर को लेकर महिमा चौधरी ने दिया था ये बड़ा बयान

Rani Naqvi

नोटबंदी को राहुल ने बताई बीजेपी की चाल, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन आज

mahesh yadav