Breaking News featured उत्तराखंड देश

गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला आदेश आज हुआ निरस्त

be211046 854f 466d 95cd 64d7b7cbeb33 गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला आदेश आज हुआ निरस्त

उत्तराखंड। राज्य की सचिव शैलेश बगौली की तरफ से आज एक प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें मा. राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों के क्रम में मैदानी क्षेत्रों में गंगा एंव इसकी सहायक नदियों के किनारे अपेक्षित रेग्यूलेशन पॉलिसी, निर्माण कार्य हेतु गाइडलाइन एंव बाईलॉज कराए जाने का जिक्र किया गया है। जिसके चलते आज हरिद्वार हर की पैड़ी को स्केप चैनल घोषित करने का आदेश प्रदेश सरकार ने आज निरस्त कर दिया है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों की बैठक में स्केप चैनल को निरस्त करने की घोषणा की थी।इस फैसले के बाद संत समाज में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया था। सीएम की घोषणा के बाद शासन स्तर से इस संबंध में आदेश जारी हो गया।

स्केप चैनल को लेकर विपक्ष ने कसा ये तंज-

बता दें कि शासन स्तर पर पूर्व सरकार के समय हुए आदेश को निरस्त करने की फाइल सचिवालय के अफसरों से लेकर मंत्री के कार्यालय के बीच झूल रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आवास शैलेश बगोली को निर्देश दिए कि बुधवार तक स्केप चैनल का आदेश निरस्त हो जाना चाहिए। भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए इस आदेश को लेकर निशाना साधा तो इस मसले पर आंदोलन कर रही आम आदमी पार्टी ने भी इसका श्रेय लेने की कोशिश की। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शासनादेश को लेकर सरकार पर तंज किया।

सीएम ने सचिव आवास शैलेश बगोली को दिए थे ये निर्देश-

शासन स्तर पर पूर्व सरकार के समय हुए आदेश को निरस्त करने की फाइल सचिवालय के अफसरों से लेकर मंत्री के कार्यालय के बीच झूल रही थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आवास शैलेश बगोली को निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार को यानि आज स्केप चैनल का आदेश निरस्त हो गया है।

 

Related posts

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फाइनल फैसले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका दायर होगी या नहीं फैसला आज

Rani Naqvi

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, पीएम ने सीएम शिवराज से की बात-दिया हर संभव का भरोसा

pratiyush chaubey

जानिए: क्यों गुरू नानक देव ने की थी मक्के की यात्रा

Rani Naqvi