देश featured

NEET और JEE की परीक्षा टलवाने को विपक्ष हुआ एकजुट

NEET

NEET और JEE की परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीट और जेईई की परीक्षा को टलवाने के लिए अब विपक्ष एकजुट होता हुआ दिख रहा है। इसको लेकर अब कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल साथ आ गए है। इन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी के बीच ही देशभर के छात्र इसका विरोध करने लगे है। नीट और जेईई की परीक्षा को टलवाने के लिए कल से छात्र देशव्यापी धरने पर बैठेंगे। इस प्रकार के विरोध को देखते हुए सरकार परीक्षा की तारीखों पर विचार कर सकती है। बता दें जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी।

विपक्षी दलों के सीएम की बैठक

नीट और जेईई परीक्षा टलवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज विपक्षी पार्टियों की सीएम की बैठक बुलाई हैं।

ममता बनर्जी ने मंगलवार को पीएम से आग्रह किया था कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान नीट और जेईई परीक्षा करवाने का आदेश दे चुकी है। जिसको लेकर छात्र विरोध पर अड़े हुए है और अब विपक्ष भी इस लड़ाई में कूद पड़ा है।

एनडीए की सहयोगी एलजेपी भी है खिलाफ

एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भी महामारी के दौरान परीक्षा कराए जाने के खिलाफ है। पार्टी के नेता चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षा टलवाने की मांग की थी। दिल्ली सरकार भी केंद्र सरकार से परीक्षा टालने का आग्रह कर चुकी है।

छात्रों ने डाउनलोड किए एडमिट कार्ड

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अबतक 80 प्रतिशत छात्रों ने जेईई और नीट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि छात्र परीक्षा देने को तैयार है। कुल पंजीकृत 8 लाख 58 हजार छात्रों में से 7 लाख 25 हजार छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया हैं। बता दें कि ये दोनों परीक्षा 1-6 सितंबर के बीच होनी है।

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी हुई जारी

NTA ने साफ किया है कि परीक्षा को और नहीं टाला जा सकता है नीट और जेईई मेन परीक्षा निर्धारित तारीख को ही होगी। इस बीच, नीट और जेईई मेन परीक्षाओं के लिए कल देर रात केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यवार परीक्षा केंद्रो की सूची भी जारी कर दी हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट में जेईई परीक्षा केंद्र को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है जबकि नीट परीक्षा केंद्र को 2846 से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया हैं।

सुप्रीम कोर्ट कर चूका है याचिका खारिज

बता दें कि 11 राज्यों के 11 छात्रों ने ये परीक्षाएं स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी का पक्ष सुनने के बाद 17 अगस्त को परीक्षा न कराने को लेकर दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी थी। जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा की बेंच ने कहा था कि कोरोना वायरस के कारण देश में सब-कुछ नहीं रोका जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या देश में सब-कुछ रोक दिया जाए? और बच्चों के एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?

Related posts

उत्तराखंडः प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लाभार्थियों की MDDA ने जारी की सूची

mahesh yadav

रामलला के दर्शन के बाद सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल

Neetu Rajbhar

पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौत, केंद्र से मांगी मदद

Rani Naqvi