featured देश राज्य

विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें सीएम बनने से रोका: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

SIDDARAMAIAH विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें सीएम बनने से रोका: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीते गुरुवार को कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह फिर से राज्य के सीएम बनेंगे। हासन में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें सीएम बनने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति और पैसे का बोलबाला हो गया है।

SIDDARAMAIAH विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें सीएम बनने से रोका: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

जनता मुझे फिर से आशीर्वाद देकर सीएम बनाएगी

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धारमैया ने कहा कि मैने सोचा कि जनता मुझे फिर से आशीर्वाद देकर सीएम बनाएगी। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। हालांकि यह अंत नहीं है। राजनीति में हार और जीत सामान्य बात है। एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाई थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट में असफल रहने के कारण बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था।

बता दें कि इससे पहले जुलाई में एक सभा के दौरान एक कुमारस्वामी ने कहा था कि वह ‘गठबंधन की सरकार’ का दर्द झेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप मुझे शुभकामनाएं देने के लिए गुलदस्ते लेकर आए हैं। आपका एक भाई सीएम हो गया है, इसलिए आप सभी खुश हैं, लेकिन मैं नहीं। मैं गठबंधन सरकार के दर्द को जानता हूं। मैं विषकांत हो गया हूं और इस सरकार का विष पी रहा हूं।

वहीं कुमारस्वामी ने कहा था, ‘ईश्वर ने मुझे सीएम बनाया है. वही तय करेंगे कि मुझे कितने दिन इस पद पर रहना है। अक्सर कई मुद्दों पर दोनों दलों का अलग-अलग रुख सामने आता है। कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पहले बजट में वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर क्रमश: 1.14 रुपये और 1.12 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था।

इस फैसले के बाद सिद्धारमैया ने एक चिट्ठी के जरिए विरोध दर्ज कराया था। सिद्धारमैया ने कुमारस्वामी को लिखी एक चिट्ठी में कहा था कि सीएम को 34,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफी के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए चावल की मात्रा प्रति व्यक्ति 7 किलो से 5 किलो नहीं करनी चाहिए. सिद्धारमैया अपनी सरकार की योजना अन्नभाग्य पर काफी गर्व करते हैं, जिससे राज्य के 3 करोड़ लोगों को लाभ हुआ।

Related posts

राजन, सुब्रमण्यम को अमेरिका ने थोपा, मैनेजमेंट टाइप वाले लोग रखते हैं सूक्ष्म दिमाग

shipra saxena

स्टेट बैंक ने विजय माल्या को दिए कर्ज को माना ‘डूबा हुआ’

bharatkhabar

पेट्रोल के दाम में 9 पैसे कटौती, लेकिन आज नहीं घटे डीजल के दाम

mahesh yadav